LIC 'Dhan Vriddhi' में मिलेगा गारंटीड रिटर्न, एलआईसी ने लॉन्च की नई बीमा पॉलिसी, चेक करें Eligibility और Benefits
LIC Dhan Vriddhi Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि इस बीमा योजना की बिक्री 23 जून से शुरू हो गई है और यह 30 सितंबर को बंद हो जाएगी.
LIC Dhan Vriddhi Policy: सरकारी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) ने एक नई बीमा पॉलिसी पेश की है. ये एक निश्चित अवधि वाली एक नई बीमा योजना 'धन वृद्धि' की पेशकश की. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा कि इस बीमा योजना की बिक्री 23 जून से शुरू हो गई है और यह 30 सितंबर को बंद हो जाएगी. एलआईसी के मुताबिक, धन वृद्धि एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत वाली और एकल प्रीमियम वाली जीवन योजना है जो सुरक्षा और बचत का बढ़िया कॉम्बो देती है.
पेश है एलआईसी की धन वृद्धि - एक एकल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड, असहभागी, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना। अधिक जानने के लिए, अपनी निकटतम एलआईसी शाखा/एलआईसी एजेंट से संपर्क करें या https://t.co/jbk4JUmasB पर जाएं pic.twitter.com/m18iVJBC8m
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) June 23, 2023
मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न
पॉलिसी जारी रहते समय अगर धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को वित्तीय मदद देने का प्रावधान इस योजना में किया गया है. वहीं परिपक्वता अवधि पूरी होने पर एक गारंटीशुदा राशि देने का प्रावधान भी इसमें रखा गया है. यह योजना 10, 15 एवं 18 वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध है. इसमें न्यूनतम बुनियादी तयशुदा राशि 1.25 लाख रुपये की पेशकश की गई है जिसे 5,000 रुपये के गुणक में बढ़ाया भी जा सकता है.
लोन की सुविधा
इस प्लान पर लोन फैसिलिटी भी मिलती है. आप इसे लोन लेने के लिए लिक्विडिफाई करा सकते हैं. LIC Dhan Vriddhi पॉलिसी पर लोन आपको पॉलिसी के पूरे होने के 3 महीनों के बाद से मिल सकता है.
कैसे खरीद सकते हैं LIC Plan?
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
अगर आप ये प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन ये किसी भी एलआईसी एजेंट, या पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन्स-लाइफ इंश्योरेंस, या फिर कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन इसे एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर खरीद सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:21 PM IST