LIC की नई स्कीम में मिलेगा लाइफ कवर के साथ ये बेनिफिट, शेयर ने छुआ ऑल टाइम हाई लेवल
LIC's Index Plus: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को एक नया बीमा प्रोडक्ट LIC Index Plus लॉन्च किया है.
LIC's Index Plus: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC ने सोमवार को बताया कि वह एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. LIC का ये नया इंडेक्स प्लान (LIC Index Plus) 6 फरवरी से सेल के लिए मौजूद होगा. LIC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यूनिट लिंक्ड कैटेगरी का प्रोडक्ट होगा, जो कि नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. LIC ने इसे डोमेस्टिक मार्केट के कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया है.
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर
LIC के शेयर सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा था. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों ने पहली बार 1000 रुपये के रिकॉर्ड को पार किया. सोमवार को कारोबार खत्म तक LIC Share Price करीब ₹50 की तेजी के साथ 995 रुपये के पास थे. इसने अपना 52वीक हाई 1028 का लेवल भी आज छुआ.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एलआईसी के शेयर (LIC Share) में धुआंधार तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. इंश्योरेंस कंपनी 8 फरवरी को दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी करेगी.
पहली बार शेयर 1000 रुपये के पार
बता दें कि एलआईसी का शेयर (LIC Share) मई 2024 में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था. शेयर का प्राइस बैंड 949 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन यह 8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. तब से, यह कभी भी 1,000 रुपये की ऊंचाई तक नहीं पहुंच सका, लेकिन सोमवार को इसने 1,000 के स्तर को पार लिया.
1 साल में 66 फीसदी रिटर्न
इंश्योरेंस कंपनी (LIC Share Price) का शेयर 5 दिन में 8 फीसदी, 1 महीने में 20 फीसदी और 6 महीने में करीब 52 फीसदी उछला है. 1 साल में शेयर का रिटर्न करीब 66 फीसदी रहा. 29 मार्च 2023 को एलआईसी का शेयर 52 वीक के निचले स्तर 530.20 पर था. वहां से आज के ऑलटाइम हाई तक इसका उछाल 93.88 फीसदी है.
04:09 PM IST