Scheme for Child: कमाल की हैं SBI की ये स्कीम्स, इनमें निवेश किया तो न होगी बच्चों की पढ़ाई की चिंता, न सताएगी शादी की फिक्र
एसबीआई चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Child Plan Fixed deposit) के तहत भारतीय स्टेट बैंक ऐसी दो स्कीम्स चलाता है, जिनसे आप बच्चों के लिए मोटा पैसा बना सकते हैं और उनके भविष्य के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.
आज के समय में बच्चों की पढ़ाई, हायर एजुकेशन और शादी जैसी चीजें मामूली नहीं हैं. बच्चे के पैदा होने के साथ ही माता-पिता को उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. एसबीआई चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI Child Plan Fixed deposit) के तहत भारतीय स्टेट बैंक ऐसी दो स्कीम्स चलाता है, जिनसे आप बच्चों के लिए मोटा पैसा बना सकते हैं और उनके भविष्य के लिए निश्चिंत हो सकते हैं. इन दोनों स्कीम्स का नाम है एसबीआई लाइफ - स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस और दूसरे का नाम है एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर. यहां जानिए इन स्कीम्स से जुड़ी खास बातें.
एसबीआई लाइफ - स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस
बच्चों की हायर एजुकेशन से बेफिक्र होना चाहते हैं, तो ये प्लान बेस्ट साबित हो सकता है. इस प्लान के तहत 1 लाख की राशि 1 करोड़ में बदल सकती है. इसमें निवेश के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना का विकल्प मिलता है. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए लाइफ एश्योर्ड की आयु 21 से 50 साल होनी चाहिए और बच्चे की उम्र 0-13 साल के बीच होनी चाहिए. बच्चे के 21 साल के होने पर स्कीम मैच्योर हो जाती है. एक बार जब बच्चा 18 साल का हो जाता है तो इस स्कीम के तहत चार सालाना किस्तों के तौर पर रकम प्राप्त होती है. यानी बच्चे के 18 के होने पर रकम का 25 प्रतिशत हिस्सा मिल जाता है, 25-25 फीसदी ही 19, 20 और 21 साल के होने पर मिलता है.
स्कीम के फायदे
अगर कोई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हो जाती है तो बीमित व्यक्ति को एकमुश्त राशि दे दी जाती है, जो कुल बीमित राशि के 105 परसेंट तक हो सकती है. इसके अलावा इस स्कीम में निवेश करने से आपको टैक्स में छूट मिल सकती है. इसके अलावा इस स्कीम को रिन्यू करने के लिए आपके पास ऑटोमेटेड सुविधा भी होती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एसबीआई लाइफ- स्मार्ट स्कॉलर
ये एक एक इंडिविज़ुअल, यूनिट-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए माता-पिता की आयु 18-57 साल के बीच होनी चाहिए और बच्चे की उम्र 0-17 के बीच होनी चाहिए. इस स्कीम में बच्चे की मैच्योरिटी उम्र 18-25 साल है और माता-पिता की 65 साल. इस पॉलिसी में आप न्यूनतम 8 साल और अधिकतम 25 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. प्रीमियम भुगतान के लिए आपको इस योजना में भी कई ऑप्शंस मिलते हैं.
ये हैं फायदे
इस योजना के तहत आपको अगर बीच में ही पैसों की जरूरत पड़ जाती है, तो आंशिक निकासी कर सकते हैं. इसमें आपको दुर्घटना का भी लाभ मिलता है. इसके अलावा इस स्कीम के तहत आपकी अनुपस्थिति में आपके बच्चे की सुरक्षा के लिए प्रीमियम भुगतान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप https://www.sbilife.co.in/ पर जा सकते हैं.
12:46 PM IST