MSSC: इस वन टाइम स्कीम से महिलाओं को होगा कितना फायदा? जानें नई बचत योजना से जुड़ी खास बातें
Mahila Samman Saving Certificate: बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना का भी ऐलान किया है. ये स्कीम महिलाओं के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है, यहां जानिए इसके बारे में.
MSSC: इस वन टाइम स्कीम से महिलाओं को होगा कितना फायदा? जानें नई बचत योजना से जुड़ी खास बातें
MSSC: इस वन टाइम स्कीम से महिलाओं को होगा कितना फायदा? जानें नई बचत योजना से जुड़ी खास बातें
New Saving Scheme for Women: 1 फरवरी को बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई बचत योजना का भी ऐलान किया है. इस स्कीम का नाम है महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC). ये एक वन टाइम इनवेस्टमेंट स्कीम है लेकिन इस पर मिलने वाले ब्याज ने इस योजना को आकर्षक बना दिया है. MSSC में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा जो तमाम अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Saving Scheme) से काफी ज्यादा है. आइए आपको बताते हैं कि ये स्कीम महिलाओं के लिए कितनी काम की साबित हो सकती है.
इन मामलों में पोस्ट ऑफिस एफडी से बेहतर
महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह है. इसके तहत किसी भी महिला या लड़की के नाम से निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में दो लाख रुपए तक ही निवेश की सीमा होगी. हालांकि अगर पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट से इस स्कीम की तुलना की जाए, तो ब्याज के मामले में ये काफी बेहतर है क्योंकि पोस्ट ऑफिस में दो साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.8% फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जबकि इस स्कीम में महिलाओं को 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा दूसरा फायदा ये है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको पार्शियल विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र में महिलाओं को ये विकल्प मिलेगा.
इन स्कीम्स से बेहतर ब्याज
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के ब्याज की तुलना अगर अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम से करें तो भी ये कई स्कीम्स से बेहतर नजर आती है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, मंथली इनकम स्कीम और किसान विकास पत्र की तुलना में भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ब्याज काफी आकर्षक है. फिलहाल नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7%, पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1%, मंथली इनकम स्कीम पर भी 7.1% और किसान विकास पत्र पर 7.2% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. हालांकि अगर ब्याज के मामले में इस स्कीम की तुलना सुकन्या समृद्धि से की जाए तो SSY का ब्याज इससे ज्यादा है. SSY में 7.6% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
ये है ड्रॉबैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फायदे के साथ MSSC के कुछ ड्रॉबैक भी नजर आते हैं जैसे- इस स्कीम में ब्याज तो अच्छा है, लेकिन निवेश की राशि की सीमा 2 लाख रुपए तक तय कर दी गई है यानी अगर कोई महिला इसमें ज्यादा पैसा निवेश करना चाहे तो नहीं कर सकती. इसके अलावा ये दो साल की सेविंग स्कीम होगी, जिसका फायदा 2025 तक उठाया जा सकेगा यानी इस स्कीम में आप 2025 तक ही निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होगा या नहीं, ये अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST