World Savings Day 2023: आज Thrift Day से शुरू करें ये 4 काम, जानें आज का इतिहास और महत्व
World Savings Day 2023: दुनिया दो-दो युद्ध देख रही है, महंगाई लगातार बढ़ रही है और आगे स्थिति और मुश्किल हो सकती है, ऐसे में अपनी वित्तीय सेहत का खयाल रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं इस खास दिन के बारे में जरूरी बात और आप क्या कर सकते हैं.
World Savings Day 2023: आज 30 अक्टूबर को दुनियाभर में World Savings Day या World Thrift Day मनाया जा रहा है. अगर आप भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हैं, तो आज बढ़िया दिन है. बचत करना फाइनेंशियल प्लानिंग का पहला स्टेप होता है. मौजूदा जियो-पॉलिटिकल स्थिति जैसी बनी हुई है, दुनिया दो-दो युद्ध देख रही है, महंगाई लगातार बढ़ रही है और आगे स्थिति और मुश्किल हो सकती है, ऐसे में अपनी वित्तीय सेहत का खयाल रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं इस खास दिन के बारे में जरूरी बात और आप क्या कर सकते हैं.
World Savings Day 2023: History
इसकी शुरुआत साल 1934 में हुई थी. इटली के मिलान में 29 देश साथ आए थे और पहली इंटरनेशनल सेविंग्स बैंक कांग्रेस शुरू की गई थी. The Great Depression वाले वक्त के बाद दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित थीं, जिसके बाद इसकी शुरुआत इस उद्देश्य के साथ की गई, कि लोगों में बचत और वित्तीय सुरक्षा की भावना को जगाया जाए. शुरुआत में इसे World Thrift Day नाम से प्रस्तावित किया गया था, Thrifting से मतलब कम खर्च करने से है. बाद में World Savings Day या World Thrift Day दोनों ही नामों से सेलिब्रेट किया जाने लगा.
World Savings Day 2023: Significance
डिप्रेशन और मंदी के बाद लोगों में बचत और मित्तव्ययिता के गुण को बढ़ावा तो दिया ही गया, लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के बाद लोगों में इसे लेकर ज्यादा जागरूकता बढ़ी. लोगो्ं ने वित्तीय सुरक्षा की जरूरत समझी, एक बेहतर लिविंग स्टैंडर्ड के लिए भी ये करना जरूरी था, और ये बात आज की स्थिति में भी लागू होती है.
World Savings Day 2023 पर आप क्या कर सकते हैं?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
1. बैंकिंग और इन्वेस्टमेंट की ओर कदम बढ़ाएं. अगर आपके पास सेविंग्स अकाउंट नहीं है तो खुलवाइए.
2. छोटे से छोटा निवेश शुरू करिए. जरूरी नहीं है कि आपको बड़े निवेश से ही शुरू करना है. पोस्ट ऑफिस की भी ऐसी कई योजनाएं हैं, जो आपको बहुत छोटी राशि से पैसा निवेश करने का विकल्प देती हैं.
3. SIP भी ऐसा निवेश है जो आपको बिल्कुल कम राशि से निवेश का ऑप्शन देता है और यहां ज्यादा अच्छे रिटर्न की संभावना होती है.
4. अपने बच्चों को सेविंग्स और थ्रिफ्टिंग के गुण सिखाएं. बच्चों में पैसे को लेकर अनुशासन बहुत ही जरूरी है और ये भावना छोटी उम्र से होना बहुत जरूरी है. और उन्हें सिखाने के लिए आपका इन गुणों को अपने अंदर लाने की पहले जरूरत है.
10:23 AM IST