Financial Planning: स्टूडेंट्स हैं तो अभी शुरू करें फाइनेंशियल प्लानिंग, ये तरीके अपनाएंगे तो पैसे बचेंगे भी और बढ़ेंगे भी
कॉलेज जाने से आपको बहुत सी बातों की जानकारी ज्ञान मिलता है, लेकिन अगर आप सावधान नहीं हैं तो यह आपके फाइनेंशियल स्टेटस पर बुरा असर डाल सकता है. अपने पैसे का ठीक ढंग से मैनेजमेंट करने से आपको पूरे कॉलेज और उसके बाद भी आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी हो सकती है.
Financial Planning: कॉलेज जीवन का वो शुरूआती दौर है, जब छात्र अपने बजट से कहीं ज्यादा पैसा उड़ाने लगते है. ये कॉलेज की चमचमाती दुनिया और दोस्तों के प्रभाव में आकर ऐसा करने लगते है. उनके लिए महीने के खर्च के जो पैसे दिए जाते हैं कई बार उससे ज्यादा खर्च हो जाता है और घर से पैसा मंगाना पड़ता है. ऐसे में कई बार वे बड़े भाई-बहनों या दोस्तों से उधार लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं. लेकिन ये भविष्य के नुकसानदेह हो सकता है, आइए जानते है कॉलेज स्टूडेंट्स कैसे अपने फाइनेंशियल स्टेटस को बेहतर बना सकते है.
बजट के अंदर खर्च करें
ये कॉलेज के सभी छात्रों के लिए पहली और जरूरी सलाह है क्योंकि बजट के अंदर खर्च करने से न केवल पर्सनल फाइनेंस को सुचारू बनाने में मदद मिलती है, बल्कि ये सबसे खराब समय के लिए पैसा बचाने में मदद करता है. इसके साथ ही आप एक बजट तैयार कर सकते है. जिसके अंदर आप अपने मिले हुए रूपयों और अपने खर्चो की लिस्ट बनाकर महीने के आखिर में एनालिसिस कर सकते है.
ज्यादा खर्च पर लगाम लगाएं
छात्रों को हमेशा एक्स्ट्रा खर्चो पर ध्यान देना चाहिए. कॉलेज के अन्य छात्रों के प्रभाव में आकर कई बार वे अपने बजट लिमिट को पार कर देते है, लेकिन उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. कुछ गैर-जरूरी खर्चों को रोककर अपनी जरूरी चीज़ों पर खर्च करना चाहिए.
ऑटोमेटिक बिल पेमेंट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो बिल पेमेंट के लिए ऑटोमेटिक बिल पेमेंट मोड ऑन कर सकते है. इससे लेट फीस और एक्स्ट्रा चार्ज से आप बच सकते है. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक औैर डिस्काउंट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है, जिससे आसानी से सेविंग्स की जा सकती है.
स्टूडेंट डिस्काउंट का फायदा उठाएं
मार्केट में कई ऐसी सर्विस है जो स्टूडेंट्स को खास छूट देती है. जैसे कि ट्रेवलिंग टिकट में छूट, OTT सब्सक्रिप्शन, डाइनिंग आउट, किताबों आदि पर स्टूडेंट्स को खास छूट मिल जाती है. ऐसे छूट का फायदा उठाने के लिए स्टूडेंट्स को तलाश करनी चाहिए. ये आपको अपने बजट की लिमिट में रहते हुए भी अपने खाली समय को इंजॉय करने में मदद करता है. आप स्टूडेंट डिस्काउंट से बचाए गए पैसे की बदौलत ज्यादा बचत कर पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:28 PM IST