Investment Tips: हर बार बड़ा निवेश जरूरी नहीं, इन स्कीम्स में आप महज 500 रुपए जमा करके भी जोड़ सकते हैं लाखों
अगर आप बहुत ज्यादा रकम निवेश के लिए नहीं निकाल सकते हैं तो 500 रुपए से इसकी शुरुआत कीजिए. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आप सिर्फ 500 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
हर बार बड़ा निवेश जरूरी नहीं, इन स्कीम्स में आप महज 500 रुपए जमा करके भी जोड़ सकते हैं लाखों
हर बार बड़ा निवेश जरूरी नहीं, इन स्कीम्स में आप महज 500 रुपए जमा करके भी जोड़ सकते हैं लाखों
कहा जाता है कि पैसे से पैसा बनता है. इसका मतलब है कि अगर आपको पैसा कमाना है तो पहले इसे निवेश करना होगा. निवेश के मामले में ये मायने नहीं रखता है कि आप कितना पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं, बल्कि मायने ये रखता है कि आप निवेश के मामले में कितने रेगुलर हैं और कितने लंबे समय तक निवेश कर रहे हैं क्योंकि लंबे समय का निवेश हमेश बेहतर रिटर्न देता है. अगर आप बहुत ज्यादा रकम निवेश के लिए नहीं निकाल सकते हैं तो 500 रुपए से इसकी शुरुआत कीजिए. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आप सिर्फ 500 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
SIP
SIP आज के समय में निवेश के मामले में काफी लोकप्रिय है. SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है. ऐसे में लॉन्ग टाइम में लोग एसआईपी के जरिए अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं. अच्छी बात ये है कि एसआईपी में आप कभी भी अपनी क्षमता के अनुसार निवेश किए जाने वाले अमाउंट को बढ़ा भी सकते हैं. इससे आपका मुनाफा और ज्यादा होता है. अगर आप 500 रुपए महीने के हिसाब से निवेश करते हैं तो 15 साल बाद 12 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 2,52,288 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर ले सकते हैं. वहीं 20 साल बाद मैच्योरिटी की रकम 4,99,574 रुपए मिलेगी.
PPF
इस मामले पीपीएफ स्कीम भी काफी अच्छी साबित हो सकती है. पीपीएफ में आप सालाना 500 रुपए मिनिमम और 1.5 लाख रुपए तक अधिकतम निवेश किए जा सकते हैं. ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है. इस स्कीम में अगर आप हर महीने 500 रुपए भी जमा करते हैं, तो सालाना 6000 रुपए जमा करने होंगे. इस पर आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 15 साल बाद आपको मैच्योरिटी अमाउंट 1,62,728 रुपए मिलेगा.
SSY
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर आप बेटी के पिता हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. इस स्कीम में 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 सालों में स्कीम मैच्योर होती है. गर आप इस स्कीम में हर महीने 500 रुपए का भी निवेश करते हैं तो साल भर में आपको 6000 रुपए निवेश करने होंगे और 15 सालों में आपके कुल 90 हजार रुपए खर्च होंगे. 15 से 21 साल के बीच आप कोई निवेश नहीं करेंगे, लेकिन आपके अमाउंट पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज जुड़ता रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:01 PM IST