Akshaya Tritiya 2023 Gold Price: अक्षय तृतीया पर कैसी है सोने की चमक, कैसे खरीदें गोल्ड, जानें एक्सपर्ट्स से
Akshaya Tritiya 2023 Gold price: इस साल सोने ने जितनी चमक दिखाई है, उसके आधार पर संभावना जताई जा रही है कि इस बार सोने की बिक्री (Gold Price) में लगभग 20 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है. गोल्ड को लेकर क्या ट्रेंड दिख रहा है और कंज्यूमर्स कैसे गोल्ड खरीद सकते हैं, इसपर जानिए एक्सपर्ट्स का कहना है.
Akshaya Tritiya 2023 Gold Price: शनिवार को देशभर में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) का त्योहार मनाया जा रहा है, आमतौर पर इस दिन सोने की खरीदारी में भी बढ़िया तेजी देखी जाती है. इस बार भी आम दिनों की अपेक्षा सोने की खरीदारी ज्यादा हो सकती है. हालांकि, इस साल सोने ने जितनी चमक दिखाई है, उसके आधार पर संभावना जताई जा रही है कि इस बार सोने की बिक्री (Gold Price) में लगभग 20 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है. लेकिन गोल्ड को लेकर क्या ट्रेंड दिख रहा है और कंज्यूमर्स कैसे गोल्ड खरीद सकते हैं, इसपर जानिए एक्सपर्ट्स का कहना है.
अक्षय तृतीया पर कैसी रहेगी सोने की डिमांड, क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा कि सोने के भाव हाल ही में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने से ग्राहकों का बड़ा तबका आशंकित हो गया है. मेहरा ने कहा, ‘‘हालांकि, कुछ दिन से दाम थोड़े गिरे हैं लेकिन ये अब भी ऊंचे हैं. इसका असर अक्षय तृतीया पर होने वाली बिक्री पर पड़ेगा. हमारा अनुमान है कि बिक्री पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत घट सकती है.’’ सोने का मौजूदा भाव करीब 60,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023 Gold Shopping: ज्वैलरी नहीं, इन 4 तरीकों से खरीदें सोना, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
संभलकर हो सकती है खरीदारी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Kama Jewelry के एमडी कॉलिन शाह ने कहा कि महामारी के दौरान अपनी चमक खो चुके गोल्ड इंडस्ट्री में वापस चमक लौटी है. पिछले कुछ वक्त में गोल्ड प्राइस लगातार ऊपर गया है. आमतौर पर भारतीय सोना खरीदने को हमेशा वरीयता देते हैं. घरेलू बाजार में जितनी भी मौजूदा सोने की डिमांड दिख रही है, वो अक्षय तृतीया की वजह से ही है. हालांकि, चूंकि पिछले कुछ महीनों में सोने के दाम चढ़े हैं और आर्थिक अस्थिरता भी बनी हुई है, जिसके चलते ग्राहक थोड़े सशंकित हैं, इस बार वो थोड़ा संभलकर गोल्ड शॉपिंग कर सकते हैं. वहीं, जो सोने के निवेशक हैं वो इस संभावना पर अपना निवेश करेंगे कि आने वाले वक्त में बढ़ती कीमतों पर उन्हें कमाई के मौके मिलेंगे.
वामन हरि पेठे के MD आशीष पेठे ने कहा कि पिछले दो-तीन हफ्तों से डिमांड स्लो था, लेकिन 61,000 के टॉप के बाद अभी गोल्ड में 60,000 का बेस बन गया है. अभी लोग कंफर्टेबल दिख रहे हैं. अक्षय तृतीया और इसके बाद शादियां भी हैं तो हमें उम्मीद है कि सीजन अच्छा जाएगा, गोल्ड में खरीदारी दिख सकती है.
ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: जेवरात ही नहीं, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भी बेहद शुभ है अक्षय तृतीया का दिन, जानिए शुभ मुहूर्त
ग्राहकों को क्या है एक्सपर्ट की सलाह?
कोरोना के बाद लोगों का गोल्ड बाइंग प्रोसेस चेंज हुआ है. अब लोग पहले डिजाइन, प्राइस वगैरह थोड़ा देखकर जाते हैं. ये अच्छी प्रैक्टिस है. लोगों को पहले ये सारी चीजें देख लेनी चाहिए कि गोल्ड का प्राइस क्या चल रहा है, कैसी डिजाइंस कहां अवेलेबल है, कहां ऑफर्स मिल रहे हैं, वगैरह-वगैरह. अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कॉइन खरीद सकते हैं. ये सिक्के आपको 1 ग्राम से 1 किलो तक का मिल सकता है. कॉइन इन्वेस्टमेंट बेस्ट है, इसमें प्योर प्राइस राइज मिलता है और मार्कअप भी बहुत नॉमिनल रहता है.
✨अक्षय तृतीया पर कैसी रहेगी ज्वेलरी डिमांड
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 20, 2023
रिकॉर्ड भाव पर कैसा है खरीदारी का ट्रेंड?🪙
कंज्यूमर्स के लिए क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह
सोने में कितना मिलेगा रिटर्न?
देखिए वामन हरि पेठे के MD आशीष पेठे से @MrituenjayZee की खास बातचीत#AkshayaTritiya #GOLD #goldprice #goldrate pic.twitter.com/ruuilULbEz
क्या गोल्ड के दाम गिरेंगे?
आशीष पेठे ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए वो गोल्ड पर बुलिश हैं. दाम ऊपर बढेंगे. गोल्ड 64,000 से 65,000 तक जा सकता है. अभी तो गोल्ड में थोड़ा कंसॉलिडेशन दिख रहा है और ये अच्छी खबर है. अगले ट्रिगर तक गोल्ड इस रेंज में रेंजबाउंड रहेगा. अगर गिरावट की बात करें तो गोल्ड 58,000 तक ही गिर सकता है. इससे ज्यादा गिरावट आती हुई नहीं दिख रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:45 AM IST