Investment Tips for Youth: कमाई शुरू होते ही पहले करें ये 4 काम...ताकि आगे की जिंदगी मौज से कटे
पहली कमाई के साथ भविष्य को सिक्योर करने की प्लानिंग जरूरी है. जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए.
पढ़ाई लिखाई के बाद जब नई नौकरी लगती है और पहली कमाई हाथ में आती है तो उस वक्त खुशी भी बहुत होती है और जोश भी हाई होता है. अक्सर लोग इस खुशी के चलते पहली कमाई को परिवार, दोस्तों और तमाम तरीके के शो ऑफ के चक्कर में उड़ा डालते हैं. ज्यादातर युवाओं को लगता है कि बचत और निवेश के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है, इसलिए अभी जितनी मौज करनी है कर डालो. धीरे-धीरे यही उनकी आदत बन जाती है.
लेकिन अगर वास्तव में आप अपनी जिंदगी को मौज के साथ गुजारना चाहते हैं तो आपको अपनी पहली सैलरी के साथ ही कुछ जरूरी काम कर लेने चाहिए. अगर आप ये काम नहीं करेंगे तो भविष्य में जब मुश्किल आएगी, तो आपके लिए उसे संभाल पाना भी मुश्किल होगा और आपका पैसा भी पानी की तरह बह जाएगा. इसलिए पहली कमाई के साथ भविष्य को सिक्योर करने की प्लानिंग जरूरी है. जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए.
पहला काम इमरजेंसी फंड बनाएं
अपनी पहली सैलरी के साथ ही आपको सबसे पहले इमरजेंसी फंड को तैयार करना चाहिए. इमरजेंसी फंड आने वाली किसी भी आपात स्थिति जैसे- नौकरी चले जाने, बिजनेस ठप होने या परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत आने पर काफी काम आता है. अगर आपके पास ये फंड होगा तो मुश्किल समय में आप इसके जरिए सर्वाइव कर सकते हैं और आपको अपनी किसी पॉलिसी वगैरह को तुड़वाने की जरूरत नहीं होगी. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी छह महीने की सैलरी के बराबर पैसे को इमरजेंसी फंड के तौर पर रखना चाहिए.
हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जितनी जल्दी पॉसिबिल हो, आप हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें. ज्यादातर यंग इन्वेस्टर्स मेडिकल इंश्योरेंस लेना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते हैं. लेकिन ये बहुत जरूरी है. किसी को भी नहीं पता कि सेहत को लेकर कब इमरजेंसी की नौबत आ जाएगी. इसके अलावा आपके माता-पिता भी अगर बुजुर्ग हैं, तो उन्हें भी इस उम्र पर अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. अगर आप इन स्थितियों के लिए खुद को तैयार नहीं करेंगे, तो आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ेगी. कई बार इलाज में लोगों का पैसा बुरी तरह बर्बाद होता है और उनके बचत किए गए पैसे भी खर्च हो जाते हैं. इसलिए पहली सैलरी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस जरूर खरीदें.
सैलरी का 20 फीसदी निवेश करें
आपकी सैलरी छोटी हो या बड़ी, आपको इसमें से निवेश जरूर शुरू करना चाहिए. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी सैलरी का कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सा इन्वेस्ट करना चाहिए. अगर आप 20,000 रुपए भी कमाते हैं तो कम से कम 4000 रुपए हर हाल में बचाइए और इसे निवेश कीजिए. आजकल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, बैंक एफडी, पीपीएफ, एलआईसी जैसी गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम के अलावा एसआईपी म्यूचुअल फंड जैसी भी स्कीम मौजूद है. एसआईपी की मदद से आप लंबे समय में करोड़ों का फंड भी तैयार कर सकते हैं. समय के साथ जैसे आपकी आमदनी बढ़े, आप निवेश की रकम को भी बढ़ाते रहिए और इसे अलग-अलग स्कीम्स में इन्वेस्ट कीजिए.
टैक्स प्लानिंग करें
आप बेशक नौकरी के शुरुआती समय में टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं, लेकिन आगे चलकर जब आपकी इनकम बढ़ेगी तो आपको टैक्स भी देना होगा. इसलिए पहले से टैक्स की प्लानिंग करना सीख लें और उन जगहों पर पैसों को निवेश करें, जहां से आपको टैक्स में छूट मिल सके. इससे टैक्स की बचत करके आप पैसे बचा पाएंगे और उनका इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं.
08:21 AM IST