धनतेरस पर बरसेगा धन, इस खास मौके पर GOLD के इन ऑप्शन में करें निवेश
Gold: गोल्ड ETF यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स. इसमें शेयरों की तरह ही निवेश कर सकते हैं. गोल्ड ETF की कीमत सोने के दाम पर निर्भर करता है. निवेश के लिए ट्रेडिंग और डी-मैट अकाउंट जरूरी है.
सर्टिफाइड गोल्ड बार खरीदना बेहतर होता है. (रॉयटर्स)
सर्टिफाइड गोल्ड बार खरीदना बेहतर होता है. (रॉयटर्स)
धनतेरस की अहमियत
धनतेरस पर भगवान धनवंतरी की जयंती भी मनाई जाती है
धनवंतरी और मां लक्ष्मी समुंद्र मंथन से प्रकट हुए थे
समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि अमृत और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए
इसी दिन को धनतेरस भी कहा जाता है
यही वजह है कि धन तेरस पर सोने और धातु खरीदने की परंपरा है
धनतेरस पर सोना खरीदने से कई गुना लाभ होता है
निवेश के विकल्प
पेपर फॉर्म में
गोल्ड ETF
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
गोल्ड म्यूचुअल फंड
वॉलेट गोल्ड के ज़रिए सोना
फिजिकल गोल्ड
ज्वैलरी
गोल्ड क्वॉइन
गोल्ड बार
पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी
पोर्टफोलियो में 10% से ज्यादा गोल्ड न रखें
सोने की 5% से 10% की मौजूदगी अच्छी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब निवेश करना सही?
बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव, निवेश का सही समय
गोल्ड फंड को हेज फंड की तरह इस्तेमाल करें
इक्विटी के मुकाबले गोल्ड में निवेश में जोखिम कम
पोर्टफोलियो में गोल्ड फंड्स को शामिल करना चाहिए
पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन से मिलता है फायदा
निवेश करने का सही समय?
20-24% की रैली सोने में देखने को मिले
लंबे समय के लिए निवेश करना सही
रिटेल निवेश गोल्ड में SIP करें
HNI थोड़े-थोड़े वक्त में निवेश करें
जब सोने में गिरावट दिखे, तब निवेश करें
एकमुश्त निवेश केवल लंबे समय के लिए करें
गोल्ड ज्वैलरी
सोने के गहनों का प्रबंधन करना काफी खर्चीला होता है
गहनों की सुरक्षा करने की चिंता भी बनी रहती है
सोने के गहनों पर मेकिंग जार्जेज़ भी देने होंगे
गोल्ड ETF एक बेहतर विकल्प है
ETF में निवेश कर रिडीम करें
गोल्ड बार
सर्टिफाइड गोल्ड बार खरीदना बेहतर
गोल्ड बार को सुरक्षित जगह रखना होगा
चोरी होने का खतरा बना रहता है
गोल्ड ETF
गोल्ड ETF यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स
इसमें शेयरों की तरह ही निवेश कर सकते हैं
गोल्ड ETF की कीमत सोने के दाम पर निर्भर
निवेश के लिए ट्रेडिंग और डी-मैट अकाउंट जरूरी
एकमुश्त या नियमित अंतराल पर पैसा लगा सकते हैं
गोल्ड म्यूचुअल फंड
यह भी एक तरह का म्यूचुअल फंड है
इसमें निवेशकों का पैसा सोने में लगता है
फंड मैनेजर रखते हैं निवेशकों की रकम का ध्यान
बाजार के हालात का असर फंड के रिटर्न पर पड़ता है
जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर निवेश करें
वॉलेट गोल्ड में निवेश
वॉलेट गोल्ड के ज़रिए सोने में निवेश
कम पैसों में सोने निवेश करना संभव है
LIVE | #MutualFundHelpline : #Dhanteras पर बरसेगा धन, शुभ निवेश दिलाएगा बेहतर रिटर्न... #HappyDiwali https://t.co/SagPceHlNa
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2019
गोल्ड बॉन्ड में निवेश
सरकार की ओर से जारी किए जाते हैं
भारतीय रिजर्व बैंक इन्हें जारी करता है
गोल्ड बॉन्ड में 8 साल के लिए निवेश
पांचवें, छठे, सातवें वर्ष में निकल सकते हैं
कोई भी व्यक्ति, HUF, ट्रस्ट खरीद सकते हैं
यूनिवर्सिटी, धर्मार्थ संस्थाएं भी ले सकती हैं
गोल्ड ETF
गोल्ड ETF यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स
इसमें शेयरों की तरह ही निवेश कर सकते हैं
गोल्ड ETF की कीमत सोने के दाम पर निर्भर
निवेश के लिए ट्रेडिंग और डी-मैट अकाउंट जरूरी
एकमुश्त या नियमित अंतराल पर पैसा लगा सकते हैं
गोल्ड म्यूचुअल फंड
यह भी एक तरह का म्यूचुअल फंड है
इसमें निवेशकों का पैसा सोने में लगता है
फंड मैनेजर रखते हैं निवेशकों की रकम का ध्यान
बाजार के हालात का असर फंड के रिटर्न पर पड़ता है
जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर निवेश करें
गोल्ड फंड या ETF
गोल्ड फंड या ETF में निवेश करना सही
पोर्टफोलियो में इनकी हिस्सेदारी 5-10% हो
ETF में डीमैट अकाउंट के बिना निवेश संभव नहीं
Nippon Gold Savings Fund ले सकते हैं
ICICI Gold Savings Fund अच्छा विकल्प
Kotak Gold Savings Fund भी ले सकते हैं
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कब निवेश करना सही?
धनतेरस पर केवल शगुन के लिए सोना खरीदें
निवेश के लिए अलग से स्ट्रैटजी बनाना सही
बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव, निवेश का सही समय
गोल्ड फंड को हेज फंड की तरह इस्तेमाल करें
इक्विटी के मुकाबले गोल्ड में निवेश में जोखिम कम
पोर्टफोलियो में गोल्ड फंड्स को शामिल करना चाहिए
पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन से मिलता है फायदा
कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न?
फिज़िकल सोने में रिटर्न कम हो जाता है
सोने में मेकिंग चार्ज भी देने होते हैं
खरीदा हुआ सोना बेचने में दिक्कत होती है
पेपर गोल्ड खरीदने में फायदा होगा
पेपर गोल्ड में ऐक्सपेंस चार्ज कम होते हैं.
08:05 PM IST