मुहूर्त ट्रेडिंग: बाजार ने मनाई दिवाली, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 11650 के पार
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने आज शाम ठीक 6.10 बजे घंटी बजाकर मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरूआत की.
देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं.
देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने आज शाम ठीक 6.10 बजे घंटी बजाकर मुहूर्त ट्रेडिंग (MUHURAT TRADING) की शुरूआत की. दिवाली (Diwali) के दिन आज बाजार तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स (Sensex) 39360 और निफ्टी (Nifty) 11660 के स्तर पर खुला. बाजार (Share Market) खुलते ही लिवाली का दौर देखने को मिला. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी 29513 के स्तर पर हरे निशान पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया.
मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) में सबसे ज्यादा उछाल टाटा मोटर्स के स्टॉक में देखने को मिला. Tata Motors का स्टॉक 17.26 फीसदी उछलकर 150 रुपये के आसपास ट्रेड करते नजर आया. यस बैंक (5.47 फीसदी), आयशर मोटर्स (1.30 फीसदी), आईटीसी (0.83 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.88 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.80 फीसदी) का स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड करता नजर आया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयर के सूचकांक निफ्टी (Nifty) में मुहूर्त ट्रेडिंग में 50 में से महज 6 स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. इनमें एसिएशन पेंट्स, डॉ. रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, हिंदुस्तान लीवर शामिल हैं.
मुहूर्त ट्रेडिंग
दिवाली के साथ नए साल की शुरुआत भी होती है. इस बार दिवाली के साथ संवत् 2076 शुरू होने जा रहा है. भारतीय परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं. इसलिए इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग में कोई मुनाफे की चिंता नहीं करता. निवेशक अपना पैसा निकालने की कोशिश नहीं करता. बस एक परंपरा को निभाने के लिए बाजार में जमे रहते हैं.
देखें Zee Business LIVE TV
हर दिन हजारों करोड़ों रुपए का ट्रेड करने वाला स्टॉक मार्केट कई साल से अपनी परंपराओं को सहेज कर रखे हुआ है. इसमें से सबसे अहम दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग है. वैसे तो शेयर बाजार की छुट्टी होती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार में ट्रेडिंग होती है. इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं.
सोमवार को बंद रहेगा बाजार
दिवाली के अगले दिन बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा. कमोडिटी बाजार में सोमवार को दिन के सत्र में कारोबार बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में कारोबार जारी रहेगा.
11:05 AM IST