मुहूर्त ट्रेडिंग: दिवाली की लिवाली से गुलजार हुआ बाजार, निफ्टी 11,628 और सेंसेक्स 39,250.20 के स्तर पर बंद
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स के स्टॉक में देखने को मिली. टाटा मोटर्स का स्टॉक 17.86 फीसदी के साथ 150 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया.
50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सें निफ्टी 11,662.25 के स्तर पर खुला. इस दौरान निफ्टी में 11,672 अंकों तक की तेजी देखने को मिली.
50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सें निफ्टी 11,662.25 के स्तर पर खुला. इस दौरान निफ्टी में 11,672 अंकों तक की तेजी देखने को मिली.
रविवार को दिवाली (Diwali) के मौके पर बाजार (Share MArket) में संवत 2076 की शुरुआत अच्छी रही. 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के लिए खुले शेयर बाजार (Share Market) की शुरूआत शानदार तेजी के साथ हुई, लेकिन 1 घंटे के कारोबार के बाद बाजार हल्के स्तर पर बंद हुआ. बाजार करीब 0.50 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) 44 अंक चढ़कर 11,628 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 87 अंक ऊपर उठकर 29,516 और सेंसेक्स (Sensex) 192.14 अंकों (0.49%) के सुधार के साथ 39,250.20 अंक पर बंद हुआ.
मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) की शुरूआत बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने शाम 6.15 बजे बीएसई में घंटा बजाकर की. मुहूर्त ट्रेडिंग का घंटा बजते ही बाजार ने एक लंबी छलांग मारी. बीएसई (BSE) सेंसेक्स 39,397 अंकों पर खुला. बाजार 39,402 के हाई स्तर पर पहुंचा. लेकिन कुछ ही मिनटों में गिरावट दर्ज की जाने लगी. एक घंटे के कारोबार के बाजार सेंसेक्स 39250 अंकों पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में 0.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
एनएसई (NSE) की बात करें तो 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सें निफ्टी 11,662.25 के स्तर पर खुला. इस दौरान निफ्टी में 11,672 अंकों तक की तेजी देखने को मिली. बाद में बाजार 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 11,627.15 के स्तर पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 120 अंकों की मजबूती के साथ 29516.30 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 0.41 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. हालांकि बैंक निफ्टी 29,605.40 के स्तर पर खुला था.
बाजार में सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स के स्टॉक में देखने को मिली. टाटा मोटर्स का स्टॉक 17.86 फीसदी के साथ 150 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. यस बैंक में 5.37 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.04 फीसदी, टाटा स्टील में 0.91 फीसदी, आईटीसी में 1.17 की मजबूती देखने को मिली.
सोमवार को बंद रहेगा बाजार
दिवाली के अगले दिन बलिप्रतिपदा का अवकाश होने के कारण सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा. कमोडिटी बाजार में सोमवार को दिन के सत्र में कारोबार बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में कारोबार जारी रहेगा.
मुहूर्त ट्रेडिंग
दिवाली के साथ नए साल की शुरुआत भी होती है. इस बार दिवाली के साथ संवत् 2076 शुरू हुआ है. भारतीय परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं. इसलिए इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है.
मुहूर्त ट्रेडिंग में कोई मुनाफे की चिंता नहीं करता. निवेशक अपना पैसा निकालने की कोशिश नहीं करता. बस एक परंपरा को निभाने के लिए बाजार में जमे रहते हैं.
देखें Zee Business LIVE TV
हर दिन हजारों करोड़ों रुपए का ट्रेड करने वाला स्टॉक मार्केट कई साल से अपनी परंपराओं को सहेज कर रखे हुआ है. इसमें से सबसे अहम दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग है. वैसे तो शेयर बाजार की छुट्टी होती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए सिर्फ 1 घंटे के लिए बाजार में ट्रेडिंग होती है. इस एक घंटे में निवेशक अपना छोटा निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं.
11:06 AM IST