एसबीआई जनरल ने लॉन्च किया Health Edge Insurance प्लान, जानिए इसमें क्या है खास
Health Edge Insurance प्लान उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी डिजाइन करने की इजाजत देता है. इसमें 3 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक के अलग-अलग बीमित राशि के विकल्प मिलते हैं.
एसबीआई जनरल ने लॉन्च किया Health Edge Insurance प्लान, जानिए इसमें क्या है खास
एसबीआई जनरल ने लॉन्च किया Health Edge Insurance प्लान, जानिए इसमें क्या है खास
भारत की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने पूरी तरह अनुकूल डिजिटल-ऑन्ली स्वास्थ्य 'हेल्थ ऐज इंश्योरेंस' प्लान को लॉन्च किया है. इस पॉलिसी में सिंगल व्यापक प्लान पेश किया गया है, जिसमें 9 बेसिक क्षतिपूर्ति (इनडेमनिटी) कवर के 18 वैकल्पिक (ऑप्शनल) कवर शामिल हैं. यह उत्पाद उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी डिजाइन करने की अनुमति देता है और उन्हें एक सुविधाजनक और बिना किसी परेशानी का अनुभव मिलता है.
इस पॉलिसी में 3 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक के अलग-अलग बीमित राशि के विकल्प मिलते हैं, दीर्घकालीन पॉलिसी कराने के विकल्प 3 साल तक के लिए उपलब्ध हैं. हेल्थ एज प्लान खरीदने के लिए प्रवेश उम्र वयस्कों के लिए 18 साल से लेकर 65 साल और बच्चों के लिए 91 दिन से 30 साल तक है. हेल्थ एज इंश्योरेंस वास्तव में एसबीआई जनरल का डिजिटल-ऑन्ली उत्पाद है, जिससे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना यूजर्स के लिए काफी सहज और बेहद अच्छा अनुभव हो जाता है.
इस पॉलिसी की खरीद से लेकर मुआवजे के लिए क्लेम करने की पूरी प्रक्रिया सभी कुछ डिजिटल होता है. इसमें कम से कम पेपरवर्क की जरूरत पड़ती है. ग्राहक इसमें कई तरह की सेवाएं ले सकते हैं जैसेकि वह अपने घर में बैठे-बैठे पॉलिसी डॉक्युमेंट डाउनलोड कर सकते हैं, प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं, पॉलिसी को रिन्यू करा सकते हैं, क्लेम कर सकते हैं. इसके साथ ही और भी बहुत से काम किए जा सकते हैं.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
हेल्थ एज प्लान में नौ इन-बिल्ट कवर शामिल हैं, जिसमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करना, मरीज को अस्पताल में भर्ती करने से पहले के मेडिकल खर्च, डे-केयर ट्रीटमेंट, इमरजेंसी रोड एंबुलेंस कवर, बैरियाट्रिक सर्जरी कवर, मॉडर्न ट्रीटमेंट एंडयांस प्रोसिजर, आयुष ट्रीटमेंट और स्टेफिट हेल्थ चेकअप शामिल हैं. स्टे फिट हेल्थ चेकअप के तहत इंश्योंरेंस कराने वाले व्यक्ति कई तरह के टेस्ट कराने के लिए चेकअप का लाभ हासिल कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, ग्राहक 18 वैकल्पिक कवरों में से चयन करने के लिए स्वतंत्र हैं, जिनमें डोमेस्टिक हेल्प/स्टाफ क्षतिपूर्ति, हॉस्पिटल डेली कैश, एक्सीडेंटल डेथ कवर, अनलिमिटेड रिफिल, क्रिटिकल इलनेस कवर समेत और भी खबर शामिल हैं. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के पूर्णकालिक निदेशक आनंद पेजावर ने नए उत्पाद के लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'एसबीआई जनरल में, हम उपभोक्ताओं को सरल और नए-नए जोखिम समाधान प्रदान करने के लिए सबसे आगे रहकर काम कर रहे हैं, जो उपभोक्ताओं की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करते हैं. हमने स्वास्थ्य की देखभाल को सभी के लिए किफायती बनाने और उसे देश के सभी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एज पॉलिसी लॉन्च की है. इस प्रॉडक्ट के साथ हम इनोवेशन के सफर में एक कदम आगे बढ़कर लोगों को एक संपूर्ण, लेकिन लचीला हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान कर रहे हैं. यह हमारे उपभोक्ताओं को अपनी जरूरतों और पसंद के मुताबिक अपना प्लान तैयार करने में सशक्त बनाता है.'
हेल्थ एज इंश्योंरेंस प्लान में ग्लोबल ट्रीटमेंट कवर जैसे कई महत्वपूर्ण कवर भी शामिल हैं, जो भारत के बाहर मरीजों के इलाज में हुए मेडिकल खर्च का भुगतान करते हैं. इसमें ओपीडी कवर भी शामिल हैं, जो एलोपैथिक ओपीडी पर खर्च हुई राशि के भुगतान की गारंटी देते हैं. इसमें जांच और फॉर्मेसी से जुड़े खर्च शामिल हैं. यह हमारे उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक उपभोक्ताओं को अपने प्लान के बारे में फैसला करने की ताकत देते हैं. यह फ्लोटर और व्यक्तिगत, दोनों तरह की पॉलिसी पर लागू होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:44 PM IST