Life Insurance Vs Health Insurance Vs Term Insurance: इंश्योरेंस खरीदने जा रहे हैं? पहले इन तीनों का फर्क समझ लीजिए
Life Insurance VS Health Insurance VS Term Insurance: हम आम बोलचाल की भाषा में जब इंश्योरेंस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो हम इसके अलग-अलग टाइप, अलग-अलग फंक्शन के बारे में नहीं सोच रहे होते, लेकिन हमें कुछ बेसिक चीजें पता होनी चाहिए.
Life Insurance VS Health Insurance VS Term Insurance: इंश्योरेंस एक काफी ब्रॉड टर्म है. हम आम बोलचाल की भाषा में जब इंश्योरेंस शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो हम इसके अलग-अलग टाइप, अलग-अलग फंक्शन के बारे में नहीं सोच रहे होते, लेकिन हमें कुछ बेसिक चीजें पता होनी चाहिए. जैसे कि लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस में क्या फर्क (Life Insurance VS Health Insurance) होता है. साथ ही टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) भी एक पॉपुलर प्रॉडक्ट है. ये सभी अलग-अलग इंश्योरेंस प्रॉडक्ट हैं, जो आपको मृत्यु या बीमारी में आर्थिक मदद देते हैं. लाइफ इंश्योरेंस जहां आपकी मृत्यु के बाद आपके नॉमिनी को आर्थिक मदद देता है, वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस आपकी किसी बीमारी या एक्सीडेंट में इलाज का खर्चा उठाता है. लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस आप खुद ले सकते हैं. या फिर आपका इंप्लॉयर आपको इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) देता है. हम यहां पर लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के बीच के फर्क को कुछ पॉइंट्स में समझने की कोशिश करेंगे. साथ ही टर्म इंश्योरेंस टर्म को भी समझेंगे.
Life Insurance VS Health Insurance: लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस में फर्क
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कराने से क्या फायदा मिलता है? (Benefits of Life Insurance VS Health Insurance)
लाइफ इंश्योरेंस में सम अश्योर्ड पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी को दिया जाता है. वहीं, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर की बीमारी, मेडिकल कंडीशन वगैरह का ट्रीटमेंट देखता है. लाइफ इंश्योरेंस पर आपको मैच्योरिटी बैनेफिट्स, सरेंडर बेनेफिट्स, लॉयल्टी एडिशन वगैरह भी मिल सकते हैं. वहीं हेल्थ इंश्योरेंस पर आपको नो क्लेम बोनस मिल सकता है. कुछ कंपनीज़ फ्री हेल्थ चेक-अप के ऑफर भी देती हैं. लाइफ इंश्योरेंस आपकी असमय मृत्यु होने की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है. वहीं हेल्थ इंश्योरेंस आपके हॉस्पिटलाइजेशन और ट्रीटमेंट के खर्चे को कवर करता है.
टैक्स बेनेफिट क्या मिलता है? (Tax Benefits)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लाइफ इंश्योरेंस पर आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C और 10(10D) के तहत छूट पा सकते हैं. वहीं हेल्थ इंश्योरेंस पर आपको धारा 80D के तहत छूट मिल सकती है.
कवरेज और प्लान टाइप (Coverage and Plan Type)
लाइफ इंश्योरेंस में इंडिविजुअल या ग्रुप प्लान मिल सकता है. इसमें आपको टर्म प्लान, सेविंग्स, बच्चों पर फोकस्ड प्लान, रिटायरमेंट पर प्लान मिल सकते हैं. वहीं हेल्थ इंश्योरेंस इंडिविजुअल, फैमिली या फिर ग्रुप में हो सकता है और इसमें आपको विस्तृत हेल्थ इंश्योरेंस या फिर गंभीर बीमारी के कवरेज पर इंश्योरेंस मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Insurance Policy लेकर फंस गए हैं? पॉलिसी पसंद नहीं तो क्या करना चाहिए? जानें आपके पास क्या है विकल्प
Term Insurance Plan क्या है और क्या होते हैं इसके फायदे?
टर्म इंश्योरेंस ऐसा फाइनेंशियल प्रॉडक्ट है, जो एक निश्चित अवधि के लिए निश्चित अमाउंट देता है. यह ज्यादा अफॉर्डेबल होता है और आप इसे एक फिक्स्ड पीरियड के लिए खरीद सकते हैं. अधिकतर टर्म इंश्योरेंस प्लान में एक अश्योर्ड मिनिमम सम होता है. यानी कि इंश्योरेंस कंपनी इसके तहत आपको यह भरोसा देती है कि आप चाहे जिस भी सिचुएशन के लिए कवरेज लें अगर कवरेज टर्म के दौरान आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ी या आपको क्लेम करने की जरूरत नहीं पड़ी, तब भी वो आपको मिनिमम सम देगी.
ये भी पढ़ें: Insurance Claim: बार-बार ट्राई कर लिया, लेकिन नहीं मिल रहा इंश्योरेंस क्लेम? जानें क्या है वजह और कैसे मिलेगी मदद
लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस में फर्क है (Difference Between Term Insurance and Life Insurance)
लाइफ इंश्योरेंस जहां आपकी मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को कवरेज देता है, वहीं टर्म इंश्योरेंस आपको एक निश्चित पीरियड के लिए कैश बेनेफिट देता है. वैसे इसमें कवरेज टर्म के दौरान प्रीमैच्योर डेथ भी कवर किया जाता है. यानी कि दोनों में डेथ बेनेफिट पेयेबल होता है. टर्म पॉलिसी को आपकी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज़ भी किया जाता है. ये ज्यादा अफोर्डेबल भी होती हैं. अगर कवरेज टर्म के दौरान ही आपको कुछ हो जाता है, तो भी यह आपके परिवार को कवरेज देती हैं. लाइफ इंश्योरेंस का टर्म 5 से 30 साल और टर्म इंश्योरेंस 10 से 35 साल का हो सकता है. टर्म इंश्योरेंस में प्रीमियम ज्यादा सस्ता पड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:15 PM IST