LIC पॉलिसी हो गई है बंद! लेट चार्ज पर भारी डिस्काउंट के साथ रिन्यु कराने का ऑफर दे रही एलआईसी, जानें डीटेल
LIC Special Revival Campaign 2023: एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने बंद पॉलिसी के रिन्युअल के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इसमें आप पेनाल्टी चार्ज पर आकर्षक डिस्काउंट पर अपनी बंद पॉलिसी को रिवाइव करा सकते हैं.
LIC Special Revival Campaign 2023: एलआईसी की पॉलिसी आपने भी ली थी, लेकिन किसी वजह से आप सही समय पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं करा सके! तो यह खबर आपके लिए है. एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने बंद पॉलिसी के रिन्युअल के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इसमें आप पेनाल्टी चार्ज पर आकर्षक डिस्काउंट पर अपनी बंद पॉलिसी को रिन्यु करा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए एलआईसी रिवाइवल कैम्पेन 2023 (LIC Special Revival Campaign 2023) का 1 फरवरी 2023 से आयोजन किया है. यह ऑफर 24 मार्च 2023 तक उपलब्ध है.
कितनी मिल रहा डिस्काउंट
खबर के मुताबिक, अगर आपकी पॉलिसी का प्रीमियम 1 लाख रुपये तक है तो आपको लेट फाइन यानी देरी के लिए लगने वाले चार्ज पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर (LIC policy revival Offer)) किया जा रहा है. यह अधिकतम 2500 रुपये तक होगा. इसी तरह, अगर आपका प्रीमियम 1,00,001 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक है तो आपको लेट फाइन चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अतिरिक्त, अगर प्रीमियम 3,00,001 रुपये से ज्यादा है तो पेनाल्टी चार्ज पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ले सकते हैं.
#LIC #SpecialRevivalCampaign pic.twitter.com/6LJCBA0Q2Z
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) February 1, 2023
LIC policy revival की क्या है शर्त
एलआईसी (LIC) ने कहा है कि पहले न चुकाए गए प्रीमियम की तारीख से पांच साल के भीतर पॉलिसी को रिवाइव (LIC policy revival) कराया जा सकता है. कंपनी ने इस कैम्पेन को लेकर यह भी कहा है कि इस कैम्पेन में रिवाइव की सभी पात्रता योग्य NACH और बिल पे रजिस्टर्ड पॉलिसी पर 5 रुपये प्लस जीएसटी की फ्लैट दर पर लेट फी ली जाएगी. कस्टमर पॉलिसी रिवाइवल के लिए एलआईसी के व्हाट्सऐप सर्विस नबंर 8976862090 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलआईसी के व्हाट्सऐप सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में 8976862090 को सेव करें. फिर अपना व्हाट्सऐप ओपन करें और फिर एलआईसी ऑफ इंडिया के वॉट्सऐप चैट बॉक्स को सर्च करें और ओपन करें. अब चैट बॉक्स में Hi टाइप कर भेजें. एलआईसी (LIC) चैटबॉट आपको चुनने के लिए 11 ऑप्शन भेजेगा. आप जैसी सर्विस चाहते हैं सलेक्शन के लिए ऑप्शन नंबर के साथ चैट में जवाब दें. फिर एलआईसी व्हाट्सऐप चैट में जरूरी डिटेल शेयर करेगा. हमेशा पॉलिसी में रजिस्टर्ड नंबर से ही मैसेज करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST