ड्रोन और साइबर इंश्योरेंस जैसे कवर भी ले सकेंगे कस्टमर, ICICI लोम्बार्ड ने उतारे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स
जनरल इंश्योरेंस कंपनी ICICI लोम्बार्ड ने 14 नए प्रोडक्ट उतारे हैं. ये प्रोडक्ट हेल्थ, मोटर और कॉरपोरेट सेगमेंट में हैं, जो आज के समय में कस्टमर की जरूरत के मुताबिक डिजाइन किए गए हैं.
जनरल इंश्योरेंस कंपनियां अब नए तरह के जोखिमों के देखते हुए इनोवेटिव इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स मार्केट में ला रही हैं. कोविड महामारी के दौर में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस की डिमांड तेजी से बढ़ी और नए कंपनियों ने उसके मुताबिक प्रोडक्ट उतारे. अब क्लाइमेंट चेंज के बदलाव से पैदा होते नए खतरे और डाटा प्राइवेसी में सेंध जैसे नए तरह जोखिमों को कवर करने के लिए भी कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर रही हैं. साथ ही नए प्रोडक्ट्स या एड-ऑन को शामिल कर रही हैं. जनरल इंश्योरंस कंपनी ICICI लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने अपने पोर्टफोलियो में ऐसे प्रोडक्ट्स की नई रेंज शामिल की है. जिसमें कस्टमर्स को मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े रिस्क के लिए इंश्योरेंस करवेज मिल सकेगा.
ICICI लोम्बार्ड के हेड (हेल्थ एजेंसी) विवेक श्रीवास्तव का कहना है, हेल्थ इंश्योरेंस की सालाना औसत ग्रोथ अगले 3-5 साल में 15-18 फीसदी रहने की उम्मीद है. पिछले साल हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री करीब 74 हजार करोड़ रुपये की थी. कुल इंडस्ट्री का साइज 2.25 लाख करोड़ रुपये के आसपास था. जनरल इंश्योरेंस की तीन बड़ी कैटेगरी हेल्थ, मोटर और कॉरपोरेट इंश्योरेंस में हेल्थ इंश्योरेंस अभी नंबर वन प्रोडक्ट है. पोस्ट कोविड के बाद हेल्थ कवर लीड पोजिशन में है. जिस तरह के इनोवेशन और नए प्रोडक्ट इस कैटेगरी में आ रहे हैं, उसके हिसाब से हेल्थ इंश्योरेंस सेगमेंट की ग्रोथ मजबूत बने रहने की उम्मीद है.
विवेक श्रीवास्तव का कहना है, जिस तरह गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है. ऑटो कंपनियों के पास 3-6 महीने का वेटिंग चल रहा है. नई कार लॉन्च के साथ 2 लाख तक बुकिंग हो जा रही है. ऐसे में मोटर इंश्योरेंस की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही मोटर इंश्योरेंस कैटेगरी में कस्टमर की जरूरत के मुताबिक प्रोडक्ट जैसेकि 'पे ऐज यू यूज' और 'पे हाउ यू यूज' (जितना और जिस तरह ड्राइविंग करते हैं, उसके मुताबिक प्रीमियम देना होगा) ऑफर किए जा रहे हैं.
ICICI Lombard की नई प्रोडक्ट रेंज में क्या है?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
ICICI लोम्बार्ड ने हेल्थ, मोटर और कॉरपोरेट सेगमेंट में 14 नए और एडवांस इंश्योरेंस सॉल्यूशन लॉन्च किए हैं. इनमें राइडर्स/एड-ऑन भी शामिल हैं. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हमने हेल्थ कैटेगरी में एक नए तरह का प्रोडक्ट बीफिट (BeFit) उतारा है. यह अस्पताल में भर्ती न होने और छोटे इलाज के लिए इसका क्लेम लिया जा सकेगा.
कंपनी के मुताबिक, पेयू मोटर इंश्योरेंस कैटेगरी में जितनी गाड़ी चलाएंगे उसके हिसाब से प्रीमियम लगेगा. इसके साथ ही अच्छी ड्राइविंग करने वालों को भी नए प्रोडक्ट में कम प्रीमियम देना होगा. कंपनी ने इसकी ट्रैकिंग के लिए सिस्टम भी डेवलप किया है.
जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने हेल्थ सेक्टर में गोल्डेन शील्ड, हेल्थ एडवांटेज, बीफिट और कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस (CHI) और हेल्थ बूस्टर इंश्योरेंस प्रोडक्ट उतारा है. वहीं, मोटर इंश्योरेंस कैटेगरी में मोटर फ्लोटर इंश्योरेंस, टेलीमैटिक्स ऐड-ऑन, पे-एज-यू-यूज प्लान (PAYU), इमरजेंसी मेडिकल एक्सपेंस कवर, EMI प्रोटेक्ट उतारा है. इसके अलावा, कॉरपोरेट सेक्टर के लिए कंपनी ने क्लब रॉयल होम इंश्योरेंस, वोयाजर ट्रैवल इंश्योरेंस, लायबिलिटी फ्लोटर, ड्रोन इंश्योरेंस और रिटेल साइबर लायबिलिटी इंश्यारेंस पेश किया है.
बता दें, ICICI लोम्बार्ड ने 31 मार्च 2022 को समाप्त साल में 2.93 करोड़ से ज्यादा पॉलिसीज जारी कर चुकी है. जबकि, 23 लाख क्लेम सैटल किए है. वहीं, कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) 18,562 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के देशभर में 283 ब्रांचेज हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:10 AM IST