60% का डिविडेंड दे रही ये इंश्योरेंस कंपनी, प्रॉफिट 19% उछला; जानिए रिकॉर्ड डेट
ICICI Lombard ने 60 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. Q4 में कंपनी का मुनाफा 19 फीसदी उछाल के साथ 520 करोड़ रुपए रहा.
Dividend Stocks: इंश्योरेंस सेक्टर की प्राइवेट कंपनी ICICI Lombard ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 60 फीसदी के तगड़े फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के प्रॉफिट में 19 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 520 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस प्रीमियम 22 फीसदी के उछाल के साथ 6073 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 1650 रुपए के स्तर पर है. एक साल में इस स्टॉक ने 50 फीसदी रिटर्न दिया है.
ICICI Lombard Divided Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ICICI Lombard ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 60 फीसदी यानी प्रति शेयर 6 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है. AGM की बैठक में डिविडेंड पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष (FY24) में 110% का डिविडेंड दिया है.
ICICI Lombard Q4 Results
ICICI Lombard का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.9% उछाल के साथ 520 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 21.9% उछाल के साथ 698 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस डोमेस्टिक प्रीमियम इनकम 22.0% उछाल के साथ 6073 करोड़ रुपए रही. ROAE यानी रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी 17.8% रहा जो एक साल पहले 17.2% था. कम्बाइंड रेशियो 102.2% रहा.
FY24 में ICICI Lombard का ओवरऑल प्रदर्शन
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो नेट प्रॉफिट 11.0% उछाल के साथ 1919 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 21.0% उछाल के साथ 2555 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस डोमेस्टिक प्रीमियम 17.8% उछाल के साथ 24776 करोड़ रुपए रहा. ROAE यानी रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी 17.2% रहा जो FY23 में 17.7% था. कम्बाइंड रेशियो 103.3% रहा जो पिछले फिस्कल में 104.5% था.
08:51 PM IST