Diwali पर दें खुशियों का उपहार; लिस्ट में जरूर रखें फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स, परिवार को मिलेगा सेफ्टी कवर
Best Diwali Gifts for Family: इस फेस्टिव सीजन अपने प्रियजनों की फाइनेंशियल सेफ्टी के लिए एक ऐसा उपहार खरीदें, जिसे वे आने वाले लंबे समय तक रख सकें. इस लिहाज से अपने फैमिली मेम्बर को इस बार दिवाली पर एक इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट करने का प्लान बनाएं.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
Diwali Gifts: दिवाली को लेकर देशभर में उत्साह है. बाजारों में खरीदारी की माहौल है. अपनी विशलिस्ट के मुताबिक लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. दिवाली पर शॉपिंग के साथ-साथ अपने प्रियजनों और फैमिली मेम्बर को उपहार (गिफ्ट) देने का भी चलन है. इस फेस्टिव सीजन अपने प्रियजनों की फाइनेंशियल सेफ्टी के लिए एक ऐसा उपहार खरीदें, जिसे वे आने वाले लंबे समय तक रख सकें. इस लिहाज से अपने फैमिली मेम्बर को इस बार दिवाली पर एक इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट करने का प्लान बनाएं. एक्सपर्ट का कहना है, ज्यादातर उपहार जैसे गहने, पोशाक या अन्य समान चीजें केवल एक खास अवधि के लिए ही चलती हैं. जबकि, एक इंश्योरेंस पॉलिसी एक ऐसा गिफ्ट है, जो जीवन भर चलेगा और जरूरत के समय में उनको फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा.
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के CBO (LI) संतोष अग्रवाल का कहना है, ''एक इंश्योरेंस पॉलिसी किसी भी अन्य गिफ्ट की तुलना में ज्यादा बेहतर है. इसके अलावा, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस में कई अलग-अलग ऑप्शन हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के लिए चुन सकते हैं. यह उनके लिए जीवन और अच्छे स्वास्थ्य का एक दमदार गिफ्ट हो सकता है. सबसे जरूरी बात यह है कि इंश्योरेंस पॉलिसी को केवल उपहार में देना ही काफी नहीं है. पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पॉलिसी को हर साल रिन्यू किया जाना भी आवश्यक है.
हेल्थ इंश्योरेंस क्यों है एक अच्छा गिफ्ट
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
संतोष अग्रवाल का कहना है, एक मजबूत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना आपके प्रियजनों की फाइनेंशियल सेफ्टी पूरी नहीं होती है. हेल्थ इंश्योरेंस आपके परिवार के लिए एक आइडियल गिफ्ट है क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि अगर वे कभी बीमार पड़ते हैं, तो उन्हें सही इलाज मिले. फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पर अच्छा ऑप्शन है. इससे पूरे परिवार को हेल्थ कवर के दायरे में लाया जा सकता है.
उनका कहना है, ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी गंभीर बीमारियों के लिए कवरेज का ऑप्शन देते हैं. इसलिए अगर पॉलिसीधारक को किडनी फेल्योर, स्ट्रोक या हार्ट डिजीज जैसी किसी भी जानलेवा बीमारी का पता चलता है, तो परिवार के सदस्यों को एकमुश्त राशि मिलेगी, जिसका उपयोग न केवल मेडिकल खर्च को कवर करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन अगर पॉलिसीधारक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है, तो इनकम रिपलेस्मेंट सोर्स के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है. आजकल ज्यादातर हेल्थ पॉलिसी में कैशलेस क्लेम होता है. इससे परिवार को जरूरत पर इलाज के समय पैसे की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ती है.
लाइफ इंश्योरेंस भी है जरूरी
संतोष अग्रवाल कहते हैं, एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से आपकी फैमिली आपके बाद भी बिना किसी परेशानी के अपना जीवन गुजार सकती है और अपने फाइनेंशियल गोल पूरा कर सकती है. इसलिए अगर पॉलिसीधारक के साथ कुछ हादसा होता है, तो उनके आश्रितों और बच्चों को अपने ड्रीम्स से समझौता करने की जरूरत नहीं है. सीधे शब्दों में कहें तो परिवार को अपनी जीवन शैली को बनाए रखने और अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है.
12:12 PM IST