Indian Railways: हर किसी को मिलेगी ट्रेन में कन्फर्म सीट! ये 'कोड' आजमा कर देखो, टिकट मिलना पक्का है!
Indian railways: रेलवे लगातार टिकट सिस्टम को मजबूत और आपके टिकट कन्फर्म की स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, फिर भी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वेटिंग का इंतजार काफी लंबा है. ऐसे में क्या करें?
रेलवे के ऐसे कई कोटे हैं, जिनका इस्तेमाल आम आदमी भी कर सकता है और कन्फर्म टिकट हासिल कर सकता है.
रेलवे के ऐसे कई कोटे हैं, जिनका इस्तेमाल आम आदमी भी कर सकता है और कन्फर्म टिकट हासिल कर सकता है.
Indian Railways: क्या आपको भी ट्रेन की टिकट कन्फर्म कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है? क्या आपको भी तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket booking) के वक्त मिनटों में टिकट बुक होने से सीट नहीं मिलती? क्या आप भी रिजर्वेशन के बाद लंबी वेटिंग लिस्ट में अपना नाम कन्फर्म (Confirm Ticket) होने का इंतजार करते हैं? अगर ऐसा है तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे लगातार टिकट सिस्टम को मजबूत और आपके टिकट कन्फर्म की स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, फिर भी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वेटिंग का इंतजार काफी लंबा है. ऐसे में क्या करें?
कन्फर्म हो सकता है आपका टिकट
वेटिंग टिकट को कन्फर्म (How to confirm waiting ticket) कराया जा सकता है. रेलवे के रिजर्वेशन में लगने वाले कोटे से आपको भी कन्फर्म टिकट मिल सकती है. लेकिन, ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि कोटा तो सिर्फ VVIP, नेता-मंत्रियों के लिए होता है. आम आदमी के लिए ऐसा कोई कोटा नहीं है. लेकिन, ऐसा नहीं है, रेलवे के ऐसे कई कोटे हैं, जिनका इस्तेमाल आम आदमी भी कर सकता है और कन्फर्म टिकट हासिल कर सकता है.
Railway Quota से कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट?
आम पैसेंजर्स के लिए कोटे (Railway Quota) के तहत रिजर्वेशन कराना उतना ही आसान है, जितना सामान्य तरीके से बुकिंग कराना. लेकिन, टिकट कन्फर्म होने की गारंटी यहां है. सामान्य प्रक्रिया के तहत रिजर्वेशन करवाने पर जो नियम लागू होते हैं, वही नियम कोटा के तहत रिजर्वेशन करवाने के लिए भी हैं. आप जिस भी कोटा की कैटेगरी में आ रहे हैं, उससे संबंधित डॉक्युमेंट्स प्रूफ के तौर पर जमा करा दें. अलग-अलग कोटा के तहत ऑनलाइन भी बुकिंग (Train Ticket online booking) करवाई जा सकती है. कुछ श्रेणियों में रेलवे टिकट पर कन्सेशन भी देता है. गंभीर बीमारी जैसे कैंसर या इससे तरह की दूसरी बीमारी वाले यात्रियों के लिए भी कोटा होता है. आइये जानते हैं कौन-कौन से कोटा कर सकते हैं इस्तेमाल...
SS: सीनियर सिटीजन कोटा
- किसे मिलता है?
सीनियर सिटीजन कोटा (Senior Citizen Quota) 60 साल से ऊपर के पुरुष या 58 साल से ऊपर की महिला यात्री को दिया जाता है. - क्या चाहिए होगा?
इस कोटे के लिए यात्री को अपना बर्थ या सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट जमा कराना होगा.
HQ: हाई ऑफिशल या हेडक्वॉर्टर कोटा
- किसे मिलता है?
रेल अधिकारी, ब्यूरोक्रेटस, हाई रैंक ऑफिसर्स और अन्य VIPs को इस कोटे के तहत यात्रा की छूट होती है. - क्या चाहिए होगा?
संबंधित पद पर होने का प्रूफ देना होता है. यह कोटा पहले आओ, पहले पाओ और सीनियरटी के आधार पर मिलता है.
FT: फॉरेन टूरिस्ट कोटा
- किसे मिलता है?
विदेशों से आए लोगों को यह कोटा दिया जाता है. - क्या चाहिए होगा?
पासपोर्ट, वीजा और उनके देश का आईडी प्रूफ.
DF: डिफेंस कोटा
- किसे मिलता है?
आर्मी (नेवी, एयरफोर्स और थल सेना) सीआरपीएफ जैसी कोई भी स्पेशल फोर्स या भारतीय डिफेंस सर्विसेज के वर्तमान या रिटायर्ड कर्मचारियों को यह कोटा मिलता है. - क्या चाहिए होगा?
डिफेंस आईडी प्रूफ और नंबर या वारंट या फॉर्म डी.
PH: पार्लियामेंट हाउस कोटा
- किसे मिलता है?
पार्लियामेंट सदस्यों को यह कोटा मिलता है. केंद्र या राज्य सरकारों के मंत्री. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज और विधायक भी इस कोटे में सफर कर सकते हैं. - क्या चाहिए होगा?
पद से संबंधित सरकार द्वारा जारी हुआ आईडी कार्ड या सर्टिफिकेट.
LD: लेडीज कोटा
- किसे मिलता है?
45 साल से ज्यादा उम्र की महिला. प्रेगनेंट महिला के केस में उम्र की पाबंदी नहीं.
जिन ट्रेनों में लेडीज कोटे के तहत 6 या उससे ज्यादा सीट होती है. उनमें उम्र की पाबंदी नहीं रहती.
HP: हैंडिकैप कोटा
- किसे मिलता है?
40% या उससे ज्यादा प्रतिशत वाले फिजिकली हैंडिकैप यात्रियों को यह कोटा दिया जाता है. - क्या चाहिए होगा?
रेलवे की ओर से जारी किया गया हैंडिकैप सर्टिफिकेट.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इस कोटे में ट्रेनों में प्रति कोच न्यूनतम 2 सीट हैंडिकैप्स के लिए होती है. इस कोटे में टिकट कराने पर 75% तक कम किराया लगता है.
DP: ड्यूटी पास कोटा
- किसे मिलता है?
सिर्फ ऑफिशियल काम के लिए ट्रैवल करने वाले रेलवे कर्मचारियों को यह कोटा मिलता है. - क्या चाहिए होगा?
पास की कॉपी और ऑन ड्यूटी प्रूफ.
क्लासवाइज 1AC, एक्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार, 2AC, 3AC, चेयरकार, स्लीपर, और सेकंड स्लीपर में क्रमश: 4, 4, 6, 16, 4, 20 और 20 सीटें इस कोटे के तहत अधिकतर ट्रेनों में होती हैं.
RS: रोड साइड या रिमोट लोकेशन कोटा
बड़े स्टेशनों के बीच जो स्टेशन कंप्यूटराइज्ड नेटवर्क (पैसेंजर्स रिजर्वेशन सिस्टम) से न जुडे़ हों वहां इस कोटे में रिजर्वेशन होता है. अधिकतर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में इस कोटे के तहत अलग से सीटें रहती हैं.
RE: रेल एम्प्लाई या प्रिविलेज कोटा
- किसे मिलता है?
रेल कर्मचारियों और उनके परिवार को नॉन ऑफिशियल यात्रा के लिए. - क्या चाहिए होगा?
रेलवे पास या प्रिविलेज पास की कॉपी.
YU: युवा कोटा
- किसे मिलता है?
15 से 45 साल के बीच के बेरोजगार लोगों को. - क्या चाहिए होगा?
बर्थ सर्टिफिकेट, नरेगा के तहत या सरकारी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरफ से जारी किया गया सर्टिफिकेट. देश में कई रूट्स पर इस कोटे वाली युवा एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:11 AM IST