EXPLAINER: अपने ही घर में रहते हुए कैसे क्लेम करें House Rent Allowance? जानिए पूरा प्रोसेस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jan 02, 2023 03:31 PM IST
House Rent Allowance: अगर आप नौकरी करते हैं तो हाउस रेंट अलाउंस जरूर मिलता है. यह सैलरी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इससे टैक्स बचाने में मदद मिलती है. हालांकि, इसके लिए रेंट देना जरूरी है. अगर आप अपने घर में ही रहते हैं तो हाउस रेंट अलाउंस का लाभ कैसे मिलेगा? जानिए पूरा प्रोसेस.
1/4
House Rent Allowance tax benefits
अगर आप नौकरी करते हैं तो हाउस रेंट अलाउंट (House Rent Allowance) सैलरी का बड़ा हिस्सा होता है. टैक्स बचाने में इसकी अहम भूमिका होती है. हालांकि, हाउस रेंट अलाउंस को लेकर लिमिट भी है और साथ में कुछ महत्वपूर्ण शर्तें भी हैं. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10 (13A) के तहत HRA पर टैक्स बेनिफिट मिलता है. HRA टैक्स एग्जेम्पशन के दायरे में आता है. ग्रॉस टैक्सेबल इनकम (Gross Taxable Income) निकालने से पहले इस पार्ट को आपकी टोटल इनकम (Total Income) से माइनस कर दिया जाता है.
2/4
HRA not for self employed people
इसका फायदा सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को नहीं मिलता है. अगर आप अपने घर में रहते तब भी इसका फायदा नहीं उठाया जा सकता है. एचआरए का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप किराए के घर में रहते हों. मान लीजिए कि आप दिल्ली-NCR में नौकरी करते हैं और अपने घर से ऑफिस आना-जाना है तो क्या आपको HRA का लाभ मिलेगा? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है.
TRENDING NOW
3/4
HRA benefits without rent
अगर आप भी अपने घर में रहते हैं और घर से ही ऑफिस आना-जाना है तो भी HRA का लाभ उठाया जा सकता है. टैक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर घर आपके किसी रिलेटिव जैसे माता-पिता के नाम पर है तो इसपर टैक्स में छूट मिलती है. टैक्स में लाभ उठाने के लिए आपको माता-पिता को रेंट देना होगा. इसके लिए रेंट अग्रीमेंट और रेंट रिसीट की जरूरत होगी. हालांकि, रेंट का टोटल अमाउंट माता-पिता की इनकम के रूप में दिखानी होगी. अगर वह टैक्स के दायरे में आते हैं तो रेंट अमाउंट उनकी टोटल इनकम में जुड़ जाएगी और उन्हें इसपर टैक्स जमा करना होगा. अगर उनकी कोई इनकम नहीं है तो यह उनके लिए इनकम का एक सोर्स भी होगा. इस तरह डबल बेनिफिट उठाया जा सकता है. शर्त ये है कि घर टैक्सपेयर के नाम पर नहीं होना चाहिए.
4/4