ITR Filing: Refund पाने के लिए आईटीआर में ये 3 फर्जीवाड़े कर रहे हैं लोग, Income Tax विभाग ने पकड़ ली चोरी!
ITR Filing: आयकर (Income Tax) विभाग ने हाल ही में कहा है कि आईटीआर फाइल करते वक्त बहुत से लोग फर्जी दावे कर रहे हैं. आयकर विभाग का कहना है कि लोग अपने रिटर्न में बढ़ा-चढ़ाकर दावे कर रहे हैं, लेकिन करदाताओं को ऐसा करने से बचना चाहिए.
ITR Filing: आयकर (Income Tax) विभाग ने हाल ही में कहा है कि आईटीआर फाइल करते वक्त बहुत से लोग फर्जी दावे कर रहे हैं. आयकर विभाग का कहना है कि लोग अपने रिटर्न में बढ़ा-चढ़ाकर दावे कर रहे हैं, लेकिन करदाताओं को ऐसा करने से बचना चाहिए. साथ ही लोगों को आगाह किया गया है कि ऐसा करना दंडनीय अपराध है और कई बार इन दावों की जांच करने के चक्कर में रिफंड (ITR Refund) में भी देरी हो जाती है. आयकर विभाग ने 3 तरह के फर्जीवाड़े की बात कही है, जो लोगों की तरफ से किए जा रहे हैं.
1- खर्चों के लिए फर्जी दावे
आयकर विभाग के सामने एक बड़ी दिक्कत ये है कि कई लोग खर्चों के लिए फर्जी दावे कर रहे हैं. लोग ऐसे खर्चे दिखाकर डिडक्शन लेने की कोशिश कर रहे हैं, जो असल में उन्होंने किए ही नहीं हैं. आयकर विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसा ना करें.
2- कटौती को बढ़ा-चढ़ाकर बताना
कुछ लोग अपने खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं. यानी वह गलत खर्च नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन उसका अमाउंट अधिक बता रहे हैं. ऐसे कई मामले आयकर विभाग ने पकड़े हैं, जिसके बाद करदाताओं को सचेत किया गया है.
3- अपनी आय को कम बताना
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कई बार लोग अपनी कमाई को ही कम दिखाते हैं. इससे होता है ये है कि उन पर टैक्स देनदारी ही कम बनती है. ऐसे में कई बार तो लोग रिबेट के दायरे में आ जाते हैं और पूरा टैक्स माफ हो जाता है. इसके लिए कई बार नौकरीपेशा लोग अन्य स्रोत से हुई कमाई को नहीं दिखाते हैं और बाद में जब जांच होती है तो अतिरिक्त टैक्स देनदारी बन जाती है.
03:31 PM IST