Tax Collection: 40 हजार करोड़ का टैक्स भरेगा दिल्ली-NCR का ये शहर, तोड़ेगा अपना ही रिकॉर्ड
गुरुग्राम आयकर विभाग 2022-2023 वित्त वर्ष में इस बार पिछले साल की अपेक्षा 12 हजार करोड़ रुपए ज्यादा वसूल करेगा. इसी कड़ी में इस बार लगभग 40 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली करने का टारगेट रखा है.
Tax Revenue: दिल्ली-NCR में बड़ा कॉमर्शियल हब गुरुग्राम टैक्स रेवेन्यू भरने में इस बार भी अपना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है. हरियाणा का ये जिला इस बार सरकार के खजाने में सबसे ज्यादा रेवेन्यू डालने जा रहा है. आयकर विभाग का 40 हजार करोड़ रुपए टैक्स वसूलने का अनुमान है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार 12 हजार करोड़ रुपए ज्यादा वसूलने का टारगेट रखा है. गुरुग्राम हरियाणा सरकार को सबसे ज्यादा रेवन्यू देता है. हरियाणा सरकार के रेवेन्यू में इस बार गुरुग्राम सबसे ज्यादा रेवेन्यू डालने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. आयकर विभाग के अनुसार इस साल आयकर विभाग करीब 40 हजार करोड रुपए की वसूली टैक्स के रूप में करेगा.
प्रधान आयुक्त प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुग्राम आयकर विभाग राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और इंटरनेशनल कम्पनीयों से सबसे ज्यादा टैक्स वसूल करता है. गुरुग्राम आयकर विभाग 2022-2023 वित्त वर्ष में इस बार पिछले साल की अपेक्षा 12 हजार करोड़ रुपए ज्यादा वसूल करेगा. इसी कड़ी में इस बार लगभग 40 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली करने का टारगेट रखा है.
गुरुग्राम आयकर विभाग ने 2019-2020 वित्त वर्ष में रेंज एक से 2 हजार करोड़ रूपये, रेंज 3 से 1197 करोड़ रुपये, सेंट्रल गुरूग्राम से 347 करोड़ रुपये, टीडीएस 14 हजार 172 करोड़ रुपए और इंटरनेशनल टैक्सेशन से 1643 करोड़ रुपये के साथ कुल 19 हजार 359 करोड़ रुपए वसूल किए थे. 2020-2021 वित्त वर्ष में कुल 18 हजार 381 करोड़ रुपये वसूल किए और 2021-2022 वित्त वर्ष में करीब 10 हजार करोड़ रूपये ज्यादा वसूल करते हुए कुल 29 हजार करोड़ रुपये हरियाणा सरकार के खजाने में जमा कराए गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं इस साल आयकर विभाग ने टारगेट बनाया है कि करीब 40 हजार करोड़ रुपए टैक्स वसूल किया जाएगा. आयकर विभाग की मानें तो लगातार बढ़ते हुए टैक्स की वसूली का एक बड़ा कारण ऑनलाइन सिस्टम भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:23 PM IST