Tax Collection: सरकार की बढ़ी कमाई! डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में जोरदार उछाल- चेक करें डीटेल्स
Tax Collection Income: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक FY23 के लिए 17 दिसंबर तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) की रकम 1135745 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 947959 करोड़ रुपए था. यानी सालाना आधार पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19.81% का इजाफा हुआ।
Tax Collection: टैक्स कलेक्शन (Tax Collection Income) से सरकार की होने वाली कमाई में जोरदार इजाफा हुआ है. रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में करीब 26% की ग्रोथ दर्ज की गई है. नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में भी करीब 20 फीसदी बढ़ी है. इसी तरह एडवांस टैक्स कलेक्शन 17 दिसंबर 2022 तक बढ़कर 5.21 लाख करोड़ रुपए रहा. एडवांस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 12.83 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, इस दौरान बड़ी रकम रिफंड भी की गई. आंकड़ों के मुताबिक 2.27 लाख करोड़ रुपए की रकम रिफंड भी किया गया.
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20% बढ़ा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक FY23 के लिए 17 दिसंबर तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) की रकम 1135745 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 947959 करोड़ रुपए था. यानी सालाना आधार पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19.81% का इजाफा हुआ। इसी तरह नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17 दिसंबर तक 1135754 करोड़ रुपए रहा. इसमें कॉरपोरेशन टैक्स 606679 करोड़ रुपए, पर्सनल टैक्स जिसमें सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स भी शामिल है 526477 करोड़ रुपए रहा.
✳️Gross Direct Tax collections for FY 22-23 as on 17.12.22 at Rs. 13.64 lakh cr grow at 25.9% over collections of corresponding period in preceding yr
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 18, 2022
✳️Net DT collections at Rs. 11.36 lakh cr grow at 19.8%
✳️Cumulative Advance Tax collections at Rs. 5.21 lakh cr grow at 12.83% pic.twitter.com/dkhrY1Wmfd
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 26% बढ़ी
ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Gross Direct Tax Collection) 1363649 करोड़ रुपए रहा, जोकि समान अवधि में पिछले साल 1083150 करोड़ रुपए रहा. यानी सालाना आधार पर ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 25.90% का इजाफा हुआ है. ग्रॉस कलेक्शन में कॉरपोरेशन टैक्स 725036 करोड़ रुपए और पर्सनल इनकम टैक्स जिसमें सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स 635920 करोड़ रुपए शामिल हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एडवांस टैक्स कलेक्शन में 13% की बढ़ोतरी
एडवांस टैक्स (Advance Tax Collaction) के आंकड़ों को देखें तो FY23 की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के लिए 17 दिसंबर तक का कलेक्शन 521302 करोड़ रुपए रहा. यह सालभर पहले की समान अवधि में 462038 करोड़ रुपए रहा था. कुल मिलाकर एडवांस टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 12.83 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.
01:15 PM IST