Investment Tips: निवेश में जोखिम से लगता है डर? एक्सपर्ट्स से समझें रिस्क को फिक्स करने की स्ट्रैटेजी
Money Guru: कहते है कि अगर आपको मुनाफा कमाना है तो रिस्क तो लेना ही पड़ेगा. ऐसे में आपको निवेश करने से पहले अपने निवेश से जुड़े हर रिस्क को अच्छे से समझ लेना चाहिए.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: जहां रिस्क है वहीं पर मुनाफा है, मतलब कि रिवॉर्ड है और जैसा कि हमेशा से बताया गया है कि रिस्क और मुनाफा साथ-साथ चलते हैं. यही वजह है कि निवेश करने के पहले आपको अपने निवेश से जुड़े हर तरह के रिस्क के बारे में पता होना चाहिए. ऐसे में किसी निवेश पर आपको कितने तरह के रिस्क का सामना करना पड़ सकता है, और इसे कैसे कम किया जा सकता है, इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे. इसके लिए हमारे साथ होंगे वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी और म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट विश्वजीत पराशर.
रिस्क क्या है?
- हर निवेश में थोड़ा या अधिक जोखिम होता है
- स्टॉक,बॉन्ड,म्यूचुअल फंड,गोल्ड में भी रिस्क
- असेट क्लास में बाजार की चाल के अनुसार उतार-चढ़ाव
- ज्यादा रिटर्न के लिए,अधिक जोखिम लेना जरूरी
- निवेश में रिस्क और रिटर्न,दोनों जरूरी
क्या होता है रिस्क?#Investment में कितने रिस्क?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 26, 2023
जोखिम को कैसे कम करें?
रिस्क को फिक्स करने की स्ट्रैटेजी#MoneyGuru में आज देखिए
'रिस्क को फिक्स कैसे करें?' स्वाती रैना के साथ @rainaswati @RustagiHemant @vish_marketing https://t.co/knnilpltIQ
निवेशक रिस्क कैसे पहचानें?
- निवेशक पहले अपनी जोखिम क्षमता पहचानें
- जोखिम क्षमता-उम्र,निवेश अवधि,रिटर्न अपेक्षा पर आधारित
- निवेश में कितने रिटर्न की अपेक्षा,समझें
- जोखिम क्षमता के अनुसार असेट क्लास चुनें
इन्फ्लेशन रिस्क-कैसे दूर करें?
- निवेश वहीं जहां बेहतर पोस्ट इन्फ्लेशन रिटर्न मिले
- निवेश में नॉमिनल नहीं रियल रिटर्न जरूर देखें
- महंगाई आंके बिना जो रिटर्न मिलेगा,वह है नॉमिनल रिटर्न
- महंगाई एडजस्ट करने के बाद ही मिलता है रियल रिटर्न
- लंबी अवधि में 12-14% रिटर्न,महंगाई को मात देगा
- डेट और इक्विटी का सही एलोकेशन करें
इंटरेस्ट रेट रिस्क
- कम ब्याज दरों में फसने का डर है इंटरेस्ट रेट रिस्क
- मॉडिफाइड ड्यूरेशन(MoD) पर जोखिम के आंका जाता है
- MoD-ब्याज दरों के बदलाव पर बॉन्ड प्राइस की चाल बताता है
- बॉन्ड की MoD 2 साल,1% ब्याज दर बढ़ने से बॉन्ड प्राइस में 2% गिरावट
क्रेडिट रिस्क
- निवेश में डिफॉल्ट जोखिम होता है क्रेडिट रिस्क
- क्रेडिट रिस्क-कंपनी की रीपेंमेंट क्षमता आंकता है
- कंपनियों को जोखिम के अनुसार अलग-अलग रेटिंग
- AAA क्रेडिट रेटिंग- यानि सबसे कम क्रेडिट रिस्क
- जितनी कम क्रेडिट रेटिंग,उतना ज्यादा क्रेडिट रिस्क
करेंसी रिस्क
- करेंसी एक्सचेंज के बदलाव से निवेश पर असर
- फॉरेन करेंसी में निवेश तो,गिरावट पर नुकसान होगा
- US का निवेशक भारतीय बॉन्ड में निवेश करता है
- डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने पर निवेश पर रिटर्न कम
लिक्विडिटी रिस्क
- किसी असेट को सही कीमत पर न बेच पाने का जोखिम
- असेट को अच्छी कीमत पर बेचने में असक्षम तो जोखिम ज्यादा
- कई असेट क्लास में लिक्विडिटी रिस्क ज्यादा
- जैसे कई AIF-अल्टर्नेट इन्वेस्टमेंट फंड में लिक्विडिटी जोखिम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
07:52 PM IST