गलती से छोड़ दी है LPG सब्सिडी? दोबारा पाने का ये है आसान तरीका
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सब्सिडी फिर से पाने के लिए सुविधा देती हैं.
(File Image: PTI)
(File Image: PTI)
How to apply for LPG subsidy: रसोई गैस सिलिंडर पर सरकार हरेक कंज्यूमर को सब्सिडी देती है. हालंकि, इसमें यह ऑप्शन है कि अगर कंज्यूमर सक्षम है तो वह अपनी मर्जी से LPG subsidy छोड़ सकता है. सरकार ने इसके लिए 'गिव इट अप' पहल शुरू की. अब इसमें एक सवाल यह है कि अगर आपने सरकार की इस पहल के तहत या गलती से LPG सब्सिडी छोड़ दी है और उसे दोबारा पाना चाहते हैं तो क्या करें? यह जान लें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सब्सिडी फिर से पाने के लिए सुविधा देती हैं. इससे उन लोगों को काफी फायदा होगा, जिन्होंने गलती से LPG सब्सिडी छोड़ दी थी.
कैसे छोड़ दी सब्सिडी
सरकार ने LPG ग्राहकों को गैस सब्सिडी का सीधा फायदा देने के लिए उनके गैस कनेक्शन को बैंक खाते और आधार कार्ड से लिंक कराया था. इसके साथ ही देश भर में सब्सिडी छोड़ने के लिए गिव इट अप अभियान चलाया गया था. अभियान के तहत ऐसे एलपीजी ग्राहक, जो बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर आराम से अफोर्ड कर सकते हैं, उनसे सब्सिडी छोड़ने की गुजारिश की गई थी ताकि असल जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाया जा सके.
कैसे फिर से शुरू होगी सब्सिडी
LPG सब्सिडी दोबारा शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपनी गैस एजेंसी पर जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी. इस एप्लीकेशन के साथ एक आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, गैस कनेक्शन के पेपर्स और इनकम प्रूफ की एक कॉपी भी देनी होगी. सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सालाना इनकम 10 लाख रुपये तक या इससे कम होनी चाहिए. गैस एजेंसी ग्राहकों से एक फॉर्म भी भरवाएगी. इसके बाद एजेंसी द्वारा जांच कराई जाएगी और लगभग एक हफ्ते के अंदर सब्सिडी बहाल कर दी जाएगी.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
एजेंसी से हासिल कर लें जानकारी
कंज्यूमर को चाहिए को एलपीजी सब्सिडी के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने निकटतम गैस डीलरशिप या अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करे. वहां कंज्यूमर को जरूरी डॉक्युमेंट्स समेत पूरी प्रोसेस की विस्तार में जानकारी मिल जाएगी, जिससे कि सब्सिडी दोबारा पाना आसान होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
06:25 PM IST