Instant Loan: अचानक चाहिए पैसे और कोई नहीं दे रहा उधार? इन 5 तरीकों से चुटकी में करें पैसों का जुगाड़
उधार पैसे मिलना तो सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. वहीं अगर बात लोन की करें तो वह भी इतना आसान नहीं होता. हालांकि, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें लोन (Loan) काफी आसानी से मिल जाता है, लेकिन उन्हें ब्याज काफी अधिक चुकाना पड़ता है.
हर किसी को कभी ना कभी तो पैसों की जरूरत पड़ती ही है. जब अचानक पैसों की जरूरत पड़े तो अमूमन हर किसी के सामने दो रास्ते होते हैं. एक तो ये कि किसी दोस्त-रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर उससे अपनी जरूरत पूरी कर ली जाए और दूसरा ये कि बैंक से छोटा-मोटा लोन ले लिया जाए. उधार पैसे मिलना तो सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. वहीं अगर बात लोन की करें तो वह भी इतना आसान नहीं होता. हालांकि, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें लोन (Loan) काफी आसानी से मिल जाता है, लेकिन उन्हें ब्याज काफी अधिक चुकाना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसे कुछ तरीके, जिनसे आप चुटकी में लोन (Instant Loan) ले सकते हैं.
1- बैंक अकाउंट पर लोन ऑफर
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपकी सैलरी अकाउंट पर लोन के कई ऑफर आते रहते होंगे. आपको जब भी लोन की जरूरत पड़े, एक बार अपने सैलरी अकाउंट में जाकर जरूर चेक कर लें. मुमकिन है कि वहां आपको लोन का कोई ऑफर दिख रहा हो. अक्सर बैंक खाते पर इंटेस्ट लोन का ऑफर मिलता है, जिसके जरिए आप महज चंद मिनटों में पैसे हासिल कर सकते हैं.
2- क्रेडिट कार्ड से भी मिलता है लोन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप उससे भी लोन ले सकते हैं. अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर जाकर चेक करें और आपको पता चल जाएगा कि आपके लिए वहां लोन का कोई ऑफर है या नहीं. आप चाहे तो बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर के लोन के बारे में पूछ भी सकते हैं, वह आपको क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने का तरीका बता देंगे. कई बार तो क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट से भी ज्यादा का लोन ऑफर मिल जाता है.
3- क्रेड ऐप से लोन
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप क्रेड (Cred) ऐप के बारे में जरूर जानते होंगे. इस ऐप की मदद से आप अपने सारे क्रेडिट कार्ड्स को मैनेज कर सकते हैं और यहीं से हर कार्ड का भुगतान भी कर सकते हैं. अगर आप कुछ वक्त से इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके ऐप में क्रेड कैश का विकल्प दिखने लगा होगा. क्रेड कैश से भी आपको लोन मिल सकता है. क्रेड आपकी क्षमता के आधार पर आपको लोन की लिमिट देता है. यहां से भी आप चंद मिनटों में लोन पा सकते हैं.
4- पेटीएम से लोन
पेटीएम को कौन नहीं जानता. रोजमर्रा की चीजों का भुगतान करने के लिए अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते ही हैं. अब पेटीएम पर भी लोन की सुविधा दी जाने लगी है. अगर आप चाहे तो वहां से लोन सकते हैं. हालांकि, कितना लोन मिलेगा ये आपको पहले ऐप पर चेक करना होगा.
5- इंस्टेंट लोन ऐप्स
आज के वक्त में कई तरह के इंस्टेंट लोन ऐप्स भी आ रहे हैं. इन ऐप के जरिए भी आप चुटकी में लोन पा सकते हैं. हालांकि, इन ऐप्स से लोन लेने के बाद उनकी किस्त समय से चुकाना बिल्कुल ना भूलें, वरना कई ऐसे भी ऐप होते हैं जो आप पर भारी भरकम लेट फीस या ब्याज लगा देते हैं. PaySense, Money Tap, Dhani, Navi कुछ पॉपुलर इंस्टेंट ऐप्स हैं जो इंस्टेंट लोन देते हैं.
07:54 PM IST