Cibil Score खराब है और बैंक से नहीं मिल रहा लोन, No Tension... ये 5 तरीके बनाएंगे आपका काम
सिबिल स्कोर विश्वसनीयता का पैमाना माना जाता है जो ये बताता है कि पिछले लोन के दौरान आपकी रिपेमेंट हिस्ट्री कैसी रही है. अगर कभी आपके सिबिल स्कोर के चलते बैंक लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दें, तो परेशान न हों, यहां जानिए वो तरीके जिनके जरिए आप सिबिल स्कोर खराब होने के बाद भी लोन ले सकते हैं.
जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो संभव है कि आपको लोन न भी मिले. सिबिल स्कोर विश्वसनीयता का पैमाना माना जाता है जो ये बताता है कि पिछले लोन के दौरान आपकी रिपेमेंट हिस्ट्री कैसी रही है. अगर आपके सामने भी कभी ऐसी समस्या आए और बैंक आपका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दें, तो परेशान न हों, यहां जानिए वो तरीके जिनके जरिए आप सिबिल स्कोर खराब होने के बाद भी लोन ले सकते हैं.
NBFC में करें आवेदन
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है और आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है, तो आप NBFC में आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको कम सिबिल स्कोर के साथ भी लोन मिल सकता है. लेकिन ब्याज की दरें बैंक के मुकाबले ज्यादा हो सकती हैं.
जॉइंट लोन का विकल्प
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है लेकिन आपके पार्टनर का अच्छा है तो आप उसके साथ मिलकर जॉइंट लोन का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा आप किसी गारंटर जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, उसके जरिए भी लोन ले सकते हैं.
एडवांस सैलरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो तमाम कंपनियों में एडवांस सैलरी के तौर पर भी लोन का विकल्प मिल जाता है. ऐसे में लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में पहुंचती है. आप एडवांस सैलरी का विकल्प चुनकर अपनी शॉर्ट टर्म जरूरत को पूरा कर सकते हैं.
FD पर लोन
अगर आपने कोई FD कराई हुई है, या LIC या PPF जैसी स्कीम्स में निवेश किया है, तो आप इनके बदले में भी लोन ले सकते हैं. इसमें आपकी जमा रकम के आधार पर आपको कर्ज दिया जाता है. इस कर्ज को चुकाने के लिए निर्धारित समय दिया जाता है. अगर आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्तीय साल पुराना है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पांच साल तक इस पर लोन की सुविधा ली जा सकती है, इसके बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है.
गोल्ड लोन
गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन होता है. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप गोल्ड लोन का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें कागजी कार्यवाही कम होती है. आपके सोने को सिक्योरिटी के तौर पर रखा जाता है और सोने की मौजूदा कीमत का 75 फीसदी तक की रकम लोन के तौर पर दे दी जाती है.
12:53 PM IST