होम » पर्सनल फाइनेंस » How to Earn Profit: निवेश के लिए फंड चुनने के पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें निवेश का गुरू मंत्र
How to Earn Profit: निवेश के लिए फंड चुनने के पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें निवेश का गुरू मंत्र
How to Earn Profit: मार्केट में निवेश के जरिए आपको भी मुनाफा कमाना है? इसके लिए आपको अपना फंड चुनने से पहले सावधान रहना चाहिए.
How to Earn Profit: मार्केट में अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न पाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपना फंड चुनते समय बहुत ही सावधान रहें. ऐसे में किसी भी नए फंड को अपनाने के लिए किन चीजों को देखना चाहिए, यह जानना बहुत जरूरी है. कुछ निवेशक किसी फंड के सिर्फ पिछले रिटर्न को देखकर ही इसे ले लेते हैं. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि किसी फंड के सिर्फ 1,3 या 5 साल का रिटर्न देखना ही काफी नहीं है और सिर्फ वही फंड न चुनें, जो सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है. यह हर दिन के हिसाब से बदलता है. इसलिए जो फंड आज टॉप पर हैं, जरूरी नहीं है कि वहीं कल भी ऊपर रहें. आइए जानते हैं किसी फंड में निवेश के पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
पिछले प्रदर्शन पर फंड चुनने के नुकसान
- एक ही पैटर्न के फंड में एकतरफा निवेश
- हर कैटेगरी की निवेश नीति अलग-अलग काम करती है
- इक्विटी में बाजार के उतार-चढ़ाव में काफी अनिश्चतता
- गिरते ब्याज दर में डेट फंड का प्रदर्शन अच्छा रहता है
- पोर्टफोलियो में विविधता चाहिए तो सिर्फ रिटर्न का लालच न करें
इक्विटी फंड सिलेक्शन की स्ट्रैटेजी
- इक्विटी में निवेश के लिए निवेश स्टाइल समझें
- वैल्यू, ग्रोथ, मोमेंटम स्ट्रैटेजी करती है काम
- महंगे वैल्युएशन में वैल्यू स्ट्रैटेजी करती है काम
- सस्ते वैल्युएशन में ग्रोथ स्ट्रैटेजी बेहतर चलती है
- पोर्टफोलियो में 2 से 3 स्ट्रैटेजी कै मिक्स रखिए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फंड चुनने का सही तरीका
- फंड वो ही चुनें जो आपके लक्ष्य पर सटीक बैठे
- इक्विटी निवेश में अलग-अलग मार्केट साइकल में रिटर्न आंकें
- फंड ने इंडेक्स से अच्छा रिटर्न दिया है तो फंड अच्छा है
- एक ही पीयर ग्रुप के फंड की तुलना में बेहतर फंड चुनें
- AA+ रेटेड पेपर में एक्सपोजर वाले डेट फंड में निवेश सही
- हाई क्रेडिट रिस्क वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश से बचें
- निवेश अवधि फंड के एवरेज पोर्टफोलियो मैच्योरिटी के समान रखें
फिक्स्ड इनकम चुनने की स्ट्रैटेजी
- डेट में निवेश करते समय रिस्क को समझें
- फिक्स्ड इनकम में क्रेडिट रिस्क और इंटरेस्ट रेट रिस्क
- AAA रेटिड कंपनियों का कम ब्याज दरों में अच्छा प्रदर्शन
- क्रेडिट रिस्क फंड ने 2022 में अच्छा रिटर्न दिया
- बढ़ती ब्याज दरों में लॉन्ग ड्यूरेशन फंड अच्छा करेंगे
फंड सेलेक्शन में क्या जरूरी?
- असेट एलोकेशन सही फंड के चुनाव में मददगार
- फंड/फंड हाउस की स्ट्रैटजी पर ध्यान दें
- फंड आपके रिस्क लेवल पर कितना फिट बैठता है, समझें
- निवेश की अवधि के हिसाब से फंड का चुनाव करें
- पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाकर जोखिम कम करें
निवेशक कैसे बनाएं पोर्टफोलियो
- एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी बनाएं
- एग्रेसिव निवेशक 80% इक्विटी में रखें
- इक्विटी में लार्ज,मिड,स्मॉलकैप में एक्सपोजर लें
- वैल्यू और ग्रोथ स्टाइल निवेश स्ट्रैटेजी अपनाएं
- डेट में 15% तक का निवेश रखें
- क्रेडिट और लॉन्ग ड्यूरेशन डेट फंड में निवेश करें
- पोर्टफोलियो में गोल्ड को 5% तक सीमित रखें
TAGS:
Written By:
स्वाति रैना
Updated: Wed, Jan 04, 2023
08:48 PM IST
08:48 PM IST
नई दिल्ली