GST Collection May 2023: मई में भी जीएसटी ने भरा सरकारी खजाना, लगातार 14वें महीने हुई इतनी कमाई
GST Collection May 2023: पिछले महीने जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन ₹1,57,090 पर रहा. ईयर-ऑन-ईयर 12% की ग्रोथ दर्ज की गई है. हालांकि, ये अप्रैल, 2023 से कम है, जब जीएसटी रेवेन्यू 1.67 लाख करोड़ पर रहा था.
GST Collection May 2023: केंद्र सरकार को मई महीने में GST (Goods & Services Tax) से 1.57 लाख करोड़ की कमाई हुई है. पिछले महीने जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन ₹1,57,090 पर रहा. ईयर-ऑन-ईयर 12% की ग्रोथ दर्ज की गई है. हालांकि, ये अप्रैल, 2023 से कम है, जब जीएसटी रेवेन्यू 1.67 लाख करोड़ पर रहा था. ऐसा लगातार 14 महीनों से हो रहा है जब मंथली जीएसटी रेवेन्यू 1.4 लाख करोड़ से ऊपर दर्ज हो रहा है वहीं, जीएसटी लागू होने के बाद से यह लगातार पांचवां साल है जब कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ के ऊपर रहा है. मई, 2022 में जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले अप्रैल, 2023 में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
पिछले और मौजूदा वित्त वर्ष में अंतर
कैसा रहा है कुल जीएसटी कलेक्शन?
मई में सरकार को जीएसटी से कुल 1,57,090 करोड़ का राजस्व मिला है, जिसमें से CGST ₹28,411 करोड़, SGST ₹35,828 करोड़, IGST ₹81,363 करोड़ (माल आयात पर ₹41,772 करोड़) और सेस ₹11,489 करोड़ (माल आयात पर ₹1,057 करोड़ संग्रह) रहा. माल आयात से रेवेन्यू भी ईयर ऑन ईयर 12% का ग्रोथ देख रहा है. वहीं घरेलू लेनदेन (सेवाओं का आयात मिलाकर) में भी ईयर-ऑन-ईयर 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
सरकार ने IGST में से 35,369 करोड़ CGST में और 29,769 करोड़ SGST के लिए सेटल किया है. रेगुलर सेटलमेंट के बाद केंद्र का कुल CGST रेवेन्यू ₹63,780 करोड़ और राज्यों का SGST रेवेन्यू ₹65,597 करोड़ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:42 PM IST