GST Collection Data: जीएसटी कलेक्शन ने भरा सरकारी खजाना, फरवरी में सरकार को मिला ₹1,68,337 करोड़ का रेवेन्यू
GST Collection: फरवरी, 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स कलेक्शन से अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. पिछले महीने सरकार को जीएसटी से ₹1,68,337 का रेवेन्यू मिला है.
GST Collection Data: केंद्र सरकार को फरवरी, 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स कलेक्शन ने अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है. पिछले महीने सरकार को जीएसटी से ₹1,68,337 करोड़ का रेवेन्यू मिला है. सकल घरेलू उत्पाद पर आंकड़ों के बाद जीएसटी कलेक्शन के नंबर सरकार के लिए अच्छे हैं. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि फरवरी, 2023 के कलेक्शन के मुकाबले ये 12.5% की बढ़ोतरी है. FY22-23 में एवरेज मंथली ग्रोस कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये था, जोकि FY 2023-24 के लिए 1.67 करोड़ रुपये पर दर्ज हुआ है, जोकि बढ़ोतरी है.
👉 ₹1,68,337 crore gross #GST revenue collected during February 2024; records Year-on-Year (Y-o-Y) growth of 12.5%
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) March 1, 2024
👉 Average monthly gross collection for FY2023-24 is ₹1.67 lakh crore, exceeding ₹1.5 lakh for FY2022-23
👉 Gross #GST collection reaches ₹18.40 lakh crore for… pic.twitter.com/JeQge9OUNT
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "फरवरी, 2024 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,68,337 करोड़ रुपये है, जो 2023 के समान महीने की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है." टैक्स कलेक्श में इस मजबूत वृद्धि के पीछे घरेलू लेनदेन से शुल्क में 13.9 प्रतिशत की वृद्धि और वस्तुओं के आयात से जीएसटी में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि की अहम भूमिका रही.
अगर FY 2023-24 के लिए देखें तो ग्रोस जीएसटी कलेक्शन 18.40 लाख करोड़ है, जोकि ईयर ऑन ईयर 11.7% की ग्रोथ है. फरवरी में नेट रेवेन्यू 13.6% बढ़कर 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा, वहीं इस साल के लिए 13% की बढ़ोतरी के साथ 16.36 लाख करोड़ पर रहा.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
चालू वित्त वर्ष के लिए फरवरी 2024 तक रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 16.36 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है.
किसको कितना मिला रेवेन्यू?
*केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी): 31,785 करोड़ रुपये
*राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी): 39,615 करोड़ रुपये
*एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी): 84,098 करोड़ रुपये, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 38,593 करोड़ रुपये शामिल है.
*उपकर: 12,839 करोड़ रुपये, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 984 करोड़ रुपये शामिल है.
06:23 PM IST