केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी- DA के बाद 3% HRA बढ़ने का रास्ता साफ, सैलरी में आएगा तगड़ा उछाल
7th pay commission news today: जनवरी 2024 से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होते ही HRA में भी तगड़ा उछाल आएगा और इसे रिवाइज कर दिया जाएगा. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी लगभग कन्फर्म हो चुका है.
7th pay commission news today: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल की शुरुआत अच्छी खबरों के साथ हो रही है. अब उन्हें एक और बड़ी खुशखबरी मिली है. महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी कन्फर्म होने के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस यानि HRA में भी इजाफे का रास्ता साफ हो गया है. जनवरी 2024 से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होते ही HRA में भी तगड़ा उछाल आएगा और इसे रिवाइज कर दिया जाएगा. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी लगभग कन्फर्म हो चुका है. और 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर HRA में 3 फीसदी का रिविजन तय है.
50 फीसदी पहुंचा महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आए नए AICPI इंडेक्स के नंबर्स उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं. इंडेक्स 139.1 अंक पर पहुंच गया है. इससे महंगाई भत्ते का स्कोर 49.68 फीसदी हो गया है. मतलब 50 फीसदी तो मिलना तय है. अभी दिसंबर 2023 के लिए इंडेक्स के नंबर्स आने हैं. इसमें अगर गिरावट भी आती है तो भी 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलना तय है. महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी के साथ ही दूसरे अलाउंस बढ़ने के रास्ते भी साफ हो रहे हैं.
DA के बाद अब HRA Hike का टाइम
महंगाई भत्ता अभी 46 फीसदी है. लेकिन, नियम ये है कि इसके 50 फीसदी पहुंचने पर HRA को रिवाइज कर दिया जाएगा. जैसा जुलाई 2021 में हुआ था. उस वक्त महंगाई भत्ते के 25 फीसदी क्रॉस होने पर HRA में 3 फीसदी का रिविजन हुआ था. उस वक्त अपर लिमिट 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था. लेकिन, अब एक बार फिर इसमें 3 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय हो चुका है. HRA का अगला रिविजन मार्च 2023 तक हो सकता है.
तीनों कैटेगरी में बढ़ेगा 3 फीसदी HRA
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
DoPT के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) का रिविजन महंगाई भत्ते से लिंक्ड है. HRA की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. कैटेगरी में मौजूदा दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है. ये 1 जुलाई 2021 से लागू है. सरकार के 2016 में जारी एक मेमोरेडम के मुताबिक, HRA को DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया जाएगा. अगला रिविजन तब होगा जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस करेगा. ऐसी स्थिति में साल 2024 में इसकी पूरी उम्मीद है. क्योंकि, नया महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से लागू होगा. जिसमें 4 फीसदी का उछाल आ सकता है. ऐसी स्थिति में ये 50 फीसदी क्रॉस कर जाएगा.
3 फीसदी बढ़ेगा HRA
हाउस रेंट अलाउंस में अगला रिविजन 3% का होगा. HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. DA के 50 फीसदी होने पर HRA 30%, 20% और 10% कर दिया जाएगा. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो बढ़कर 30% होगा. वहीं, Y Class वालों के लिए 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी होगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.
कैसे तय होता है HRA?
X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं. इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी तैनात हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिलेगा. वहीं, Y कैटेगरी के शहरों में 18 फीसदी होगा और Z कैटेगरी में 9 फीसदी होगा.
01:43 PM IST