Pre Approved Loan: आपको भी मिल सकता है प्री-अप्रूव्ड लोन, बस याद रखनी होंगी ये शर्तें
बैंक ऐसे ग्राहकों को लोन देना पसंद करते हैं, जिन ग्राहकों का फाइनेंशियल बैकग्राउंड मजबूत होता है. प्री-अप्रूव्ड लोन रेगुलर लोन से अलग होता है, क्योंकि प्री-अप्रूव्ड लोन में बैंक को आपके फाइनेंशियल स्टेटस की सारी जानकारी होती है, जबकि रेगुलर लोन अप्लाई करने के बाद आपके फाइनेंशियल स्टेटस को चेक करता है.
Pre Approved Loan: अक्सर बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ऐसे ग्राहकों को लोन देना पसंद करते हैं जिन ग्राहकों का फाइनेंशियल बैकग्राउंड मजबूत हो. क्योंकि ऐसे कस्टमर्स के डिफॉल्ट होने के चांस काफी कम होते हैं. कई बार बैंक कस्टमर को सामने से कॉल कर के लोन ऑफर करता है, जब बैंक लोन देने के लिए खुद से कस्टमर को लोन की पेशकश करता है तो, इसे प्री-अप्रूव्ड लोन कहते हैं. लेकिन क्या आपको इस तरह के ऑफर्स लेने चाहिए, और इन्हें लेते समय कीं बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइये जानते हैं.
क्या है प्री-अप्रूव्ड लोन ?
प्री-अप्रूव्ड लोन को लेकर अक्सर लेंडर सहमत होते हैं और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया व नियमों-शर्तों के आधार पर लोन दिया जाता है. आमतौर पर प्री-अप्रूव्ड लोन देने से पहले बैंक को आपके फाइनेंशियल बैकग्राउंड की जानकारी होती है. इसलिए बैंक ये एनालाइस कर पाता है कि आप कितने अमाउंट तक लोन चुका सकते हैं. इसी आधार पर वे आपको सामने से लोन ऑफर करते हैं. लेकिन फिर भी कस्टमर्स से कुछ एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट्स जैसे कि आईटीआर रिटर्न और इनकम प्रूफ मांगे जाते हैं. ताकि री-पेमेंट कैपेसिटी और इनकम का करंट स्टेटस पता किया जा सके.
प्री-अप्रूव्ड लोन के फायदे
अगर आपको किसी बैंक की ओर से प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर दिया जाता है तो, आप जरूरत पड़ने पर आप लोन ले सकते हैं. प्री-अप्रूव्ड लोन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको लोन के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और न ही कोई पेपर फॉर्मेलिटी करनी होती है. इसके अलावा, अगर बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन खुद से लोन ऑफर कर रहे हैं तो, आप लोन का इंटरेस्ट रेट और टर्म एंड कंडीशन नेगोशिएट भी कर सकते हैं. जब आप रेगुलर लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर करता है जबकि प्री-अप्रूव्ड लोन स्वीकार नहीं करने पर आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होता है.
प्री-अप्रूव्ड लोन की पात्रता
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
1. कोई भी बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन (NBFC) प्री-अप्रूव्ड लोन देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर को देखता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर ही आपको प्री-अप्रूव्ड लोन मिलता है.
2. लोन और EMI समय पर चुकाएं. इससे आपका क्रेडिट स्कोर इफैक्ट होता है.
3. क्रेडिट हिस्ट्री ना होने पर भी बैंक प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर करने से पहले आपके इनकम सोर्स और सेविंग्स की सारी जानकारी जुटा कर ही लोन ऑफर करते हैं.
प्री-अप्रूव्ड लोन लेने से पहले ध्यान देने वाली बात ये है कि ज्यादातर प्री-अप्रूव्ड लोन कॉन्टेक्टलैस होते हैं. ऐसे में स्कैमर्स या फ्रॉड कंपनियां इस बात का फायदा उठाकर आपको आकर्षक लोन का झांसा देकर ठगने की कोशिश करते हैं. इसलिए किसा भी लोन को एक्सेप्ट करने से पहले इसकी जांच जरूर कर लें और भरोसेमंद बैंकों से ही लोन लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:34 PM IST