2020 में जनरल इंश्योरेंस लेना हुआ महंगा, आज से बढ़ गई प्रीमियम की दरें
नए साल में अगर आप जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम देना होगा
जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 10-15% तक महंगा हो गया है. (Reuters)
जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 10-15% तक महंगा हो गया है. (Reuters)
नए साल में अगर आप जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम देना होगा. दरसअल, साल 2020 में जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 10-15% तक महंगा हो गया है.
इनको भी देना होगी ज्यादा राशि
इसके साथ ही अगर आपने कार, प्रॉपर्टी या कैजुआलिटी इंश्योरेंस या फिर कोई भी नॉन-लाइफ इंश्योरेंस ले रखा है तो आपके प्रीमियम की राशि भी साल 2020 में बढ़ जाएगी.
मंहगा हो सकता है आपका जनरल इंश्योरेंस!#Insurance #InsurancePolicy @anuragshah710 pic.twitter.com/ACNgSZHdBM
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 1, 2020
इस वजह से बढ़ी दरें
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ऑटो सेक्टर में मंदी की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते कंपनियों ने री-इंश्योरेंस प्रीमियम को भी बढ़ा दिया है. री-इंश्योरेंस का रीन्यूअल 1 जनवरी से होता है. री-इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम की दरें बढ़ा दी हैं. दरअसल क्लेम में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से भी री-इंश्योरेंस कंपनियों ने यह कदम उठाया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हेल्थ इंश्योरेंस पर पड़ेगा असर
री-इंश्योरेंस कंपनियों ने री-इंश्योरेंस कंपनियों ने प्रीमियम की दरें बढ़ा दी हैं. इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम को री-इंश्योरेंस करवाती हैं. बता दें कि प्रीमियम की राशि बढ़ने से मोटर और हेल्थ इंश्योरेंस पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा. इसके अलावा एक्सक्लूजन वाली बीमारियों का प्रीमियम बढ़ने से हेल्थ इंश्योरेंस पर भी असर पड़ सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
थर्ड पार्टी मोटर दरें भी बढ़ सकती हैं
बता दें कि अप्रैल से थर्ड पार्टी मोटर दरें भी बढ़ सकती हैं. इसके अलावा ग्रुप और इंडीविज्यूअल दोनों में ही इस फैसले का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.
रिपोर्ट- अनुराग शाह
05:03 PM IST