Invest With Rs. 500: बहुत ज्यादा रकम की जरूरत नहीं, ये हैं वो स्कीम्स जिसमें सिर्फ 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
आमतौर पर निवेश शब्द सुनकर लोगों को लगता है कि उनसे किसी बड़ी राशि को खर्च करने की बात की जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आप सिर्फ 500 रुपए या इससे कम में भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.
बहुत ज्यादा रकम की जरूरत नहीं, ये हैं वो स्कीम्स जिसमें सिर्फ 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
बहुत ज्यादा रकम की जरूरत नहीं, ये हैं वो स्कीम्स जिसमें सिर्फ 500 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
Investment Tips: अगर आपको भविष्य को सुरक्षित करना है, तो इसके लिए निवेश बहुत जरूरी है क्योंकि निवेश के जरिए ही पूंजी बनाई जा सकती है. आमतौर पर निवेश शब्द सुनकर लोगों को लगता है कि उनसे किसी बड़ी राशि को खर्च करने की बात की जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं तो छोटी सी राशि से ही निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आप सिर्फ 500 रुपए या इससे कम में भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं.
PPF
PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड, ये सरकारी स्कीम है जिसमें 500 रुपए से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. हर साल इसमें मिनिमम 500 रुपए निवेश करना जरूरी होता है. इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है. अगर आप इसमें हर महीने 500 रुपए भी जमा करते हैं, तो सालाना 6000 रुपए जमा करने होंगे. पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 15 सालों में आप 1,62,728 रुपए इसके जरिए जोड़ लेंगे. वहीं अगर आप इस स्कीम को 5 साल और जारी रखते हैं तो 20 सालों में आपके 2,66,332 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे.
Post Office RD
पोस्ट ऑफिस आरडी भी इसका बेहतर विकल्प है. पोस्ट ऑफिस आरडी 5 साल के लिए होती है. मौजूदा समय में इस पर 6.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस आरडी में आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसमें हर महीने 500 रुपए के हिसाब से 6000 रुपए सालाना जमा करते हैं तो आपका कुल निवेश 30,000 रुपए होगा, जिस पर आपको 5,498 रुपए ब्याज के मिलेंगे. मैच्योरिटी पर आपको 35,498 रुपए मिलेंगे.
SIP
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है. ऐसे में लॉन्ग टाइम में लोग एसआईपी के जरिए अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं. अच्छी बात ये है कि एसआईपी में आप कभी भी अपनी क्षमता के अनुसार निवेश किए जाने वाले अमाउंट को बढ़ा भी सकते हैं. इससे आपका मुनाफा और ज्यादा होता है. अगर आप 500 रुपए महीने के हिसाब से इसमें निवेश करते हैं तो 15 साल बाद 12 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 2,52,288 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर ले सकते हैं. वहीं 20 साल बाद मैच्योरिटी की रकम 4,99,574 रुपए मिलेगी.
SSY
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से चलाई जाती है. इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम में 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 सालों में स्कीम मैच्योर होती है. अगर आप इस स्कीम में हर महीने 500 रुपए का भी निवेश करते हैं तो 15 सालों में आपके कुल 90 हजार रुपए खर्च होंगे. 15 से 21 साल के बीच आप कोई निवेश नहीं करेंगे, लेकिन आपके अमाउंट पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज जुड़ता रहेगा. मैच्योरिटी पर आपको 2,69,381 रुपए मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:29 PM IST