EPFO Higher Pension: पहले से ज्यादा और मोटी पेंशन के लिए आया फॉर्मूला, EPS पर जारी हुआ सर्कुलर, जानें पूरी बात
Higher Pension Scheme: 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अब सरकार ने एक फॉर्मूला बना दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हायर पेंशन की बकाया राशि की कैलकुलेशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है.
EPS सब्सक्राइबर्स को कैसे ज्यादा पेंशन का विकल्प मिलेगा और कितना पैसा ज्यादा जमा होगा. इसका फॉर्मूला बन गया है.
EPS सब्सक्राइबर्स को कैसे ज्यादा पेंशन का विकल्प मिलेगा और कितना पैसा ज्यादा जमा होगा. इसका फॉर्मूला बन गया है.
Higher Pension Scheme: हायर पेंशन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है. लेकिन, अभी तक ये कन्फ्यूजन था कि ज्यादा पेंशन की कैलकुलेशन कैसे और कितने पर होगी. 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए अब सरकार ने एक फॉर्मूला बना दिया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हायर पेंशन की बकाया राशि की कैलकुलेशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में बताया गया है कि EPS सब्सक्राइबर्स को कैसे ज्यादा पेंशन का विकल्प मिलेगा और कितना पैसा ज्यादा जमा होगा.
कैसे होगा बकाए पर कैलकुलेशन?
EPFO के मुताबिक, EPS के बकाए पर कैलकुलेशन महीने के आधार पर होगा. 15 हजार रुपए की कैपिंग से ज्यादा बेसिक सैलरी जिस दिन से हुई है, उस दिन से बेसिक सैलरी पर एरियर की कैलकुलेशन की जाएगी. बेसिक सैलरी के 8.33% का भुगतान नियोक्ता को करना होगा.
बेसिक सैलरी ज्यादा होने पर कैसे होगा कैलकुलेशन?
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15 हजार रुपए से ज्यादा है तो नियोक्ता को 1 सितंबर 2014 से अतिरिक्त 1.16% कंट्रीब्यूशन देना होगा. 8.33% और 1.16% कंट्रीब्यूशन को पेंशन फंड में मौजूद राशि के साथ एडजस्ट करना होगा.
ब्याज की कैलकुलेशन कैसे होगी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
EPF में जमा कर्मचारी की राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा. EPF स्कीम 1952 के तहत ये ब्याज मिलेगा. जिन ट्रस्टों को छूट मिली हुई है. अगर हायर रेट्स घोषित होते हैं तो उनपर ये फैसला लागू होगा.
EPS-95 क्या है?
कर्मचारी पेंशन योजना 1995 यानी EPS-95 को 16 नवंबर 1995 को लागू किया गया था. EPS अकाउंट में मैक्सिमम कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए 1 सिंतबर 2014 से पहले 5000/6500 रुपये का कैप था. इसके बाद कैप बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया.
हायर पेंशन में अप्लाई करने के लिए 26 जून तक मौका
पेंशन की गणना के लिए जल्द ही एक और सर्कुलर जारी किया जाएगा. EPFO के एक अधिकारी ने कहा कि बकाया और पेंशन की गणना की जानकारी के लिए एक अलग सर्कुलर जारी किया जाएगा. रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए आवेदन की तारीख 3 मई से बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दी है. हायर पेंशन के लिए EPFO को अब तक 12 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST