EPF Account Number Check: पीएफ अकाउंट नंबर भूल गए हैं? पता लगाना है जरूरी, इन तरीकों से करें चेक
EPF Account Number Check: अगर आपको भी अपना पीएफ नंबर नहीं पता है तो इसे चेक करने के कई तरीके हैं. आप अपने PAN और UAN (Universal Account Number) से भी अपना पीएफ नंबर पता लगा सकते हैं.
EPFO सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाता है. (Representative Image: freepik)
EPFO सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाता है. (Representative Image: freepik)
EPF Account Number Check: इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) देश के ऑर्गनाइज्ड सेक्टर के कर्मचारियों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाता है. अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो आपकी सैलरी से हर महीने EPF यानी इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड के लिए पैसा कटता है. EPFO की इस स्कीम के तहत हर इंप्लॉई को एक ईपीएफ अकाउंट मिलता है, जिसमें आपका रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार होता रहता है. हालांकि, कभी-कभी जॉब छोड़ने/बदलने के चक्कर में या किसी दूसरे कारणों से हम पीएफ अकाउंट नंबर भूल जाते हैं या ये नंबर खो जाता है, लेकिन इसमें चिंता करने वाली बात नहीं है. अगर आपको भी अपना पीएफ नंबर नहीं पता है तो इसे चेक करने के कई तरीके हैं. आप अपने PAN और UAN (Universal Account Number) से भी अपना पीएफ नंबर पता लगा सकते हैं.
पीएफ नंबर कैसे निकालें? (pf number kaise nikale)
आपके पास पीएफ नंबर निकालने के कई तरीके हैं-
EPFO ऑफिस जाकर पता करें: इंप्लॉईज़ ईपीएफओ के ऑफिस जाकर पीएफ नंबर पता लगा सकते हैं. यहां आप अपना UAN नंबर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी पर्सनल डीटेल जमा करनी होगी. आईडी प्रूफ और ऐप्लीकेशन फॉर्म जमा करना अनिवार्य है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अपने इंप्लॉयर से पता करें: अगर आप अभी नौकरी कर रहे हैं तो आप अपने HR के पास जाकर अपना पीएफ नंबर निकलवा सकते हैं.
सैलरी स्लिप पर देखें: कुछ-कुछ इंप्लॉयर, इंप्लॉई की सैलरी स्लिप पर भी पीएफ नंबर डालते हैं, आप वहां भी देख सकते हैं.
फोन नंबर भी आता है अपडेट: आपकी नौकरी के दौरान हर महीने जो पीएफ का पैसा कटता है, उसका अपडेट EPFO हर बार आपके मोबाइल नंबर पर देता है. इसके लिए आपका एसएमएस अलर्ट ऑन होना चाहिए.
UAN पोर्टल पर जाकर पता करें: अगर आपको अपना UAN पता है तो आप EPFO के पोर्टल पर जाकर भी पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: EPFO Higher Pension Scheme: ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए राहतभरी खबर, केरल हाईकोर्ट के इस आदेश से मिलेगी मदद
पैन कार्ड से कैसे चेक करें पीएफ नंबर? (PF Number check with PAN)
आप पीएफ नंबर पैन से भी पता लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका पैन कार्ड पीएफ खाते से जुड़ा होना चाहिए.
- पैन कार्ड का उपयोग करके पीएफ नंबर खोजने के लिए ईपीएफ पोर्टल पर जाएं- https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php
- पैन विवरण, नाम, डीओबी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- 'ऑथराइज्ड पिन प्राप्त करें' बटन पर क्लिक करें.
फिर, 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें जो आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर मिलना चाहिए.
- अंत में 'Validate OTP and Get UAN' पर क्लिक करें.
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूएएन मिलेगा. इसके जरिए आप ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर लॉग इन करके अपना पीएफ नंबर पता कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:05 PM IST