EPF Interest Calculation: 8.15% से कितना बनेगा पैसा? अपने अकाउंट में जमा पर ऐसे करें कैलकुलेट, आसान है फॉर्मूला
EPF Interest Calculation: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड CBT ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च 2023 में EPF Account पर 8.15% ब्याज तय किया था. इसके बाद जुलाई 2023 में वित्त मंत्रालय से इसे मंजूरी दी गई.
आपके अकाउंट में कितना ब्याज आएगा तो इसका तरीका काफी आसान है.
आपके अकाउंट में कितना ब्याज आएगा तो इसका तरीका काफी आसान है.
EPF Interest Calculation: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 8.15 फीसदी पर फिक्स किया था. जुलाई में इसे वित्त मंत्रालय से भी मंजूरी मिल चुकी है. EPFO के मुताबिक, अगस्त के अंत तक प्रोविडेंट फंड (Provident fund) अकाउंट्स में ब्याज क्रेडिट होना शुरू हो जाएगा. देश का साढ़े 6 करोड़ EPF सब्सक्राइबर्स के खाते में ये पैसा पहुंचने लगेगा. लेकिन, आपको अगर पता करना है कि आपके अकाउंट में कितना ब्याज आएगा तो इसका तरीका काफी आसान है. एक छोटे से फॉर्मूले से आप जान सकते हैं.
EPF पर ज्यादा ब्याज का फायदा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड CBT ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च 2023 में EPF Account पर 8.15% ब्याज तय किया था. इसके बाद जुलाई 2023 में वित्त मंत्रालय से इसे मंजूरी दी गई. प्रोविडेंट फंड (Provident fund) पर पहले के मुकाबले ब्याज को बढ़ाया गया. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF Account पर 8.10 फीसदी ब्याज मिल रहा था.
आपकी सैलरी से EPF कैसे कटता है?
EPFO एक्ट पर नजर डालें तो किसी भी कर्मचारी की बेसिक-पे और DA का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है. कंपनी की तरफ से भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 12% योगदान जमा होता है. कंपनी वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में क्रेडिट होता है. वहीं, 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जमा होता है.
अब समझें ज्यादा ब्याज से आपको कितना फायदा?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अब बात करते हैं EPF ब्याज के कैलकुलेशन की. इसे उदाहरण से समझिए. मान लीजिए आपके अकाउंट में कुल 10 लाख रुपए हैं तो पिछले वित्त वर्ष में आपको 8.10% ब्याज के हिसाब से 81,000 रुपए मिलते थे. वहीं, EPF Interest Rate बढ़ाकर 8.15% होने से इसी 10 लाख रुपए पर 81,500 रुपए का ब्याज मिलेगा. 0.05% ब्याज बढ़ने से आपको 500 रुपए ब्याज का फायदा मिलेगा. 5 लाख रुपए जमा हैं तो इस साल 40,750 रुपए का ब्याज मिलेगा. यहां 250 रुपए का फायदा हुआ.
कैसे चेक करें अपना EPF बैलेंस और ब्याज आया या नहीं?
EPF बैलेंस को घर बैठे चेक किया जा सकता है. इसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं. Umang App, EPFO पोर्टल या मोबाइल फोन से SMS से पता लगा सकते हैं.
- EPFO पोर्टल (www.epfindia.gov.in) पर जाएं.
- E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद Passbook के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें.
- PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- https://passbook.epfindia.gov.in/ पर डायरेक्ट पासबुक एक्सेस कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:06 PM IST