इमरजेंसी फंड की जरूरत हो तो फटाफट कैसे करें पैसों का इंतजाम, ये सॉलिड तरीके आएंगे काम
इमरजेंसी में अगर आपको पैसों की जरूरत हो और कहीं से काम न बने तो जरूरत पूरी करने के लिए लोन ही एकमात्र विकल्प होता है. यहां जानिए वो तरीके जो इमरजेंसी में आपके लिए मददगार हो सकते हैं.
Emergency Loan Best Options: इमरजेंसी की कंडीशन कभी भी किसी के सामने भी आ सकती है. ऐसे में पैसा ही सच्चा साथी बनकर आपकी तमाम जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है. इन स्थितियों के बीच कई बार जब जमा पूंजी भी कम पड़ जाती है और ऐसे में इंसान लोन के विकल्प की ओर देखता है. यहां हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप अपने लिए इमरजेंसी में आसानी से पैसों का इंतजाम कर सकते हैं.
एडवांस सैलरी लोन
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप एडवांस सैलरी लोन (Advance Salary Loan) का ऑप्शन चुन सकते हैं. कई बैंकों और वित्तीय संस्थान नौकरीपेशा को एडवांस सैलरी लोन देते हैं. ये लोन आपकी सैलरी का तीन गुना तक हो सकता है. एडवांस सैलरी लोन का एक फायदा ये है कि आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती, कुछ शर्तों को मानकर आसानी से लोन लिया जा सकता है. इसे आप ईएमआई के जरिए निश्चित अंतराल में चुका सकते हैं. लेकिन इसकी ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं. सैलरी पर लोन करीब 24 से 30% के ब्याज दर पर मिलता है.
गोल्ड लोन
अगर आपके पास अच्छा खासा सोना है, तो आप इसके बदले भी लोन ले सकते हैं. ये एक सुविधाजनक ऑप्शन है, यही कारण है कि गोल्ड लोन का बाजार भी काफी तेजी से बढ़ा है. अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन सस्ता पड़ता है. दूसरे तमाम लोन की तुलना में गोल्ड लोन के लिए क्राइटेरिया काफी आसान होता है. क्रेडिट स्कोर वगैरह इसमें बहुत मायने नहीं रखता क्योंकि आपको लोन की राशि आपके गोल्ड के मूल्य के हिसाब से दी जाती है. ये आपको शॉर्ट नोटिस पर मिल जाता है.
कार पर लोन
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जब बहुत कम समय में पैसों का बंदोबस्त करने की जरूरत पड़ती है तो आपके एसेट काम आते हैं. अगर आपके पास कार है तो आप इसे बतौर सिक्योरिटी रखकर आप इस पर लोन ले सकते हैं. इसके लिएआवेदक को बैंक या फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होता है जिसमें कार कंपनी, मॉडल, मैन्यूफेक्चरिंग का साल, लोन लेने का कारण आदि विवरण देना होता है. बाद में मांगे जाने पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं. ए बैंक कार के मूल्य का आकलन करने के बाद लोन की राशि निर्धारित करता है. हालांकि, इसमें प्रतिबंध है, वो ये कि अगर कार मॉडल में ड्राइविंग प्रतिबंध हैं, तो बैंक लोन आवेदन को अस्वीकार कर सकते हैं.
PPF-LIC पर लोन
अगर आपने किसी लॉन्ग टर्म वाली स्कीम में निवेश कर रखा है और आप उस स्कीम को बंद नहीं करना चाहते तो आप इन पर लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. पीपीएफ और एलआईसी जैसी लॉन्ग टर्म स्कीम्स पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है. ये पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता भी पड़ता है. हालांकि पीपीएफ पर आप सिर्फ 5 साल तक ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. छठवें साल से आपको आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है.
11:03 AM IST