प्रभु श्रीराम से सीखें Financial Planning का मंत्र, आपकी कमाई की रक्षा करेंगे 'भगवान', ऐसे बनेंगे धनवान
Financial Planning Mantra: श्रीराम सिखाते हैं कि कैसे चुनौतियों से लड़ा जाता है और कैसे उनसे निपटा जाता है. आज के युग में फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial planning) के मंत्र को सीखने के लिए श्री राम से प्रेरणा लेनी चाहिए.
अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. दुनिया की इसकी गवाह बनी. ये ऐतिहासिक और अलौकिक क्षण दुनिया को काफी कुछ सीख दे गया. श्रीराम (Shree Ram) को धैर्य, मर्यादा और योजना बनाकर विजय हासिल करने वाला कहा जाता है. उनके यही गुण मनी मैनेजमेंट के गुर सिखाते हैं. श्रीराम सिखाते हैं कि कैसे चुनौतियों से लड़ा जाता है और कैसे उनसे निपटा जाता है. आज के युग में फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial planning) के मंत्र को सीखने के लिए श्रीराम से प्रेरणा लेनी चाहिए. अगर उनके मंत्र को अपना लिया तो आपकी कमाई की रक्षा खुद भगवान करेंगे और आप धनवान बन जाएंगे.
1. ‘संजीवनी’ के लिए हनुमान नहीं आएंगे- इंश्योरेंस लें
रावण से युद्ध के दौरान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण मूर्छित हो गए थे, तो उन्हें बचाने के लिए राम भक्त हनुमान संजीवनी बूटी ले आए थे. लेकिन, इस युग में संजीवनी कौन लाएगा? खुद हनुमान नहीं आएंगे. आज के युग में ये संजीवनी बूटी हेल्थ इंश्योरेंस है, जो आपको ऐसे किसी संकट से निकालने में मदद करती है. इंश्योरेंस (Insurance) जिंदगी भर साथ निभाता है. और कुछ मामलों में जिंदगी के बाद भी आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है. इलाज के खर्च, सेविंग्स खत्म होने और मृत्यु के बाद आपके परिवार की वित्तीय सहायता देता है. इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) ही आज की संजीवनी है.
2. मुश्किल घड़ी में योजना ही देगी साथ- इमरजेंसी फंड
श्रीराम को भी अपने राजतिलक से पहले 14 साल के लिए वनवास काटना पड़ा था. लेकिन, उन्होंने अपने संयम और धैर्य के साथ कर्तव्य मानकर पूरा किया. श्रीराम के ये गुण हमें सिखाते हैं कि आपातकालीन स्थितियों में कैसे इमरजेंसी फंड (Emergency fund) तैयार रखना चाहिए. इमरजेंसी फंड हर मुश्किल घड़ी में वित्तीय सहायता देता है. इसकी प्लानिंग जितनी जल्दी करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा.
3. लक्ष्मण रेखा पार न करें- बजट बनाएं
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
श्रीराम से हमें अनुशासन सीखना चाहिए. आपको अपनी वित्तीय सुरक्षा (Financial security) के लिए बजट जरूर तैयार करना चाहिए. बजट से खर्च और बचत को मैनेज करने में मदद मिलती है. इससे जीवन में वित्तीय स्थिरता आती है. अगर बजट की लक्ष्मण रेखा पार की तो मुश्किल खड़ी हो सकती है. लक्ष्मण रेखा की तरह बजट की रेखा (लिमिट) तय करनी चाहिए. इससे वित्तीय अनुशासन आएगा.
4. संयम और धैर्य से मिलेगी जीत- बचत नहीं निवेश भी करें
श्रीराम से संयम और धैर्य रखना सीखना चाहिए. फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) के लिए ये सबसे अहम दो गुण हैं. वनवास के दौरान राम के सामने कई चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने संयम रखा. योजना बनाकर रावण का वध किया. किसी भी तरह के वित्तीय संकट में भी संयम और धैर्य नहीं खोना चाहिए. प्लानिंग करने पर संकट को टाला जा सकता है. इसलिए फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. प्लानिंग से मतलब है कि बचत से काम पूरा नहीं होगा. निवेश करना भी जरूरी है.
5. एक ही हिरण के पीछे न भागें- डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो
श्रीराम का जीवन हमें निवेश की बारीकियां भी समझाता है. सीता ने राम से हिरण पकड़ने को कहा तो वह उसे पीछे दौड़े. कुछ देर बाद लक्ष्मण भी उनके पीछे गए. इसी बीच रावण का हरण हो गया. ये हमें सिखाता है कि निवेश को हमेशा डायवर्सिफाई रखें. पोर्टफोलियो को ऐसे तैयार करें, जहां नुकसान होने की संभावना कम हो. एक जगह सारा पैसा निवेश न करें. अलग-अलग जगह निवेश से ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है.
05:58 PM IST