Crorepati Tips: करोड़पति बनने के लिए जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें, सपना पूरा होने में नहीं लगेगा समय
अगर हम 21 साल की उम्र से हर महीने 10 हजार की रकम रोजमर्रा के खर्च से बचाकर SIP करते हैं. तो 42 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे.
Best Crorepati Tips: सड़क गुजरती महंगी गाड़ी हो या लग्जरी घर, इन्हें देखकर एक बार मन में करोड़पति बनने का सपना आंखों के सामने दौड़ उठता है. लेकिन मन ऐंठ कर हम अपने काम में लग जाते हैं. जबकि करोड़पति बनना इतना मुश्किल भी नहीं. इसके लिए जरूरी है तो सिर्फ मजबूत इरादे और दृढ़ इच्छा की. मन में ठान लें तो करोड़पति बनने की राह आसान बन सकती है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि अपने इनकम का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए.
करोड़पति बनने की राह आसान करेंगे ये 5 तरीके
- अपनी आमदनी से बचत की रकम को अलग करें. यह ऐसी रकम होनी चाहिए जिसका इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए नहीं बल्की सिर्फ भविष्य के लिए हो.
- अपने खर्च को कंट्रोल करें. जरूरत पर ही रकम का इस्तेमाल करें. ताकि नियमित जमा राशि पर इसका असर न पड़े. खर्च करने से पहले बजट बनाने से मदद मिल सकती है.
- बचत की रकम का निवेश नियमित और अनुशासित रूप से करें. इसके लिए SIP या SEP का विकल्प चुन सकते हैं. इससे मूलधन के साथ-साथ अच्छे रिटर्न भी मिलेंगे.
- निवेश से करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. इससे निवेश कहां और कितना करना है यह सब पता चलेगा. साथ ही कोशिश करें कि निवेश डायवर्सिफाई हो.
- वित्तीय सलाहकार की मदद से निवेश के लिए अच्छी स्कीम का चुनाव करें.
SIP से पूरा होगा करोड़पति बनने का सपना
बचत वाली रकम का इस्तेमाल अगर सही स्कीम से करें, तो संभव है कि करोड़पति समय से पहले बन जाएं. अगर हम 21 साल की उम्र से हर महीने 10 हजार की रकम रोजमर्रा के खर्च से बचाकर SIP करते हैं. तो 42 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे. इसे SIP कैलकुलेटर से समझतें हैं. इसके मुताबिक हर महीने 10 हजार जमा करने पर केवल 21 साल की अवधि में 1 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा हो जाएगी. जबकि निवेशक ने केवल 25 लाख रुपए के करीब ही निवेश किया है.
करोड़पति बनने का फॉर्मुला
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
यानी केवल 25 लाख जमाकर 1 करोड़पति बन जाएंगे. SIP कैलकुलेटर में साफ दिख रहा है कि 21 साल की अवधि में 25.20 लाख रुपए की राशि जमा की गई. 12 फीसदी की अनुमानित रिटर्न के लिहाज से यही रकम 1.13 करोड़ रुपए हो जाएगी. यानी रिटर्न के लिहाज से निवेशक को 88.66 लाख रुपए मिले. हालांकि, रिटर्न की आंकड़ा और भी बड़ या घट सकता है. क्योंकि यह बाजार के ट्रेंड पर भी निर्भर करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(नोट: ऊपर दी गई कैलकुलेशन एक अनुमान के तौर पर बनाई गई है. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.)
08:27 PM IST