Crorepati Tips: ₹30,000 की सैलरी को ऐसे करें निवेश, कुछ सालों में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ का फंड
Investment Tips: आज के समय में निवेश के ऐसे तमाम साधन हैं, जिनके जरिए कम सैलरी पाने वाले लोग भी करोड़पति बनने का सपना सच कर सकते हैं. Mutual Funds SIP इनमें से एक है. यहां जानिए कैसे एसआईपी 30,000 रुपए की मंथली कमाई करने वाले को भी करोड़पति बना सकती है.
Crorepati Tips: आज के समय में तमाम लोग बेशक बड़ी कंपनियों में काम करके मोटा पैसा कमा रहे हैं, लेकिन फिर भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिनके लिए 1 करोड़ बहुत बड़ी रकम होती है. 25 से 30,000 रुपए सैलरी कमाने वालों से अगर आप करोड़पति बनने की बात कहेंगे तो शायद वो इस पर यकीन न कर पाएं. लेकिन अगर सही दिशा में फाइनेंशियल प्लानिंग कर ली जाए तो आज के समय में करोड़पति बनना इतना मुश्किल भी नहीं है.
आज के समय में निवेश के ऐसे तमाम साधन हैं, जिनके जरिए कम सैलरी पाने वाले लोग भी करोड़पति बनने का सपना सच कर सकते हैं. Mutual Funds SIP इनमें से एक है. यहां जानिए कैसे एसआईपी 30,000 रुपए की मंथली कमाई करने वाले को भी करोड़पति बना सकती है.
क्यों SIP मुनाफे का सौदा
Mutual Funds SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम है, इसलिए इसमें रिटर्न की गारंटी तो नहीं होती, लेकिन स्टॉक में सीधेतौर पर पैसा लगाने की तुलना में जोखिम कम होता है. एक्सपर्ट्स लॉन्ग टर्म में इसका औसत रिटर्न 12 फीसदी के आसपास मानते हैं, जो किसी भी अन्य स्कीम की तुलना में काफी ज्यादा है. कई बार इससे बेहतर रिटर्न मिलने का चांस भी होता है. कंपाउंडिंग के कारण म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में तेजी से पैसा बढ़ता है. इसलिए आज के समय में लोग इसे मुनाफे का सौदा मानते हैं और ज्यादातर एक्सपर्ट इसे पोर्टफोलियो में शामिल करने की बात कहते हैं.
30,000 सैलरी वाला कैसे बनेगा करोड़पति
TRENDING NOW
अब बात मुद्दे की, आखिर 30,000 की सैलरी से करोड़पति कैसे बन सकते हैं? इसका जवाब है कि आपको इसके लिए 50-30-20 का नियम फॉलो करना होगा और अपनी कमाई में से 20 फीसदी रकम को एसआईपी में लगाना होगा. 30,000 का 20 प्रतिशत 6,000 रुपए होगा. अगर आप 6,000 रुपए हर महीने एसआईपी में निवेश करते हैं, तो 24 साल में आप करोड़पति होंगे.
ऐसे में 24 साल में आप कुल 17,28,000 रुपए का निवेश करेंगे. 12 प्रतिशत के हिसाब से इस पर 83,08,123 रुपए ब्याज बनेगा. इस तरह 24 साल में आप 1,00,36,123 रुपए के मालिक होंगे. समय के साथ आपकी आमदनी भी बढ़ेगी, उसके हिसाब से आप इसमें अपना निवेश बढ़ भी सकते हैं और 24 साल से भी पहले करोड़पति बन सकते हैं.
01:00 PM IST