रिस्क पसंद नहीं तो PPF में लगाएं पैसा, रिटायरमेंट तक होंगे 2,26,97,857 रुपए के मालिक
अगर आपको रिस्क पसंद नहीं तो आप PPF यानी Public Provident Fund का ऑप्शन चुन सकते हैं. ये स्कीम आपको करोड़पति भी बना सकती है. पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश किए जा सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. इसके लिए आपको बस बचत और निवेश की स्ट्रैटेजी को समझना होगा और अपने अंदर थोड़ा सा धैर्य लाना होगा क्योंकि इस तरह के किसी भी काम में थोड़ा लंबा समय तो लगता है. अब बात आती है कि निवेश कहां किया जाए. अगर आप थोड़ा बहुत जोखिम ले सकते हैं तो Mutual Fund SIP जैसी स्कीम आपके लिए मददगार हो सकती है. लेकिन अगर आपको रिस्क पसंद नहीं तो आप PPF यानी Public Provident Fund का ऑप्शन ले सकते हैं. पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश किए जा सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. यहां जानिए कि कैसे आप इस स्कीम के जरिए 2 करोड़ से भी ज्यादा का फंड जोड़ सकते हैं.
60 की उम्र तक ऐसे जुड़ेंगे 2,26,97,857 रुपए
पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन आपको इसका एक्सटेंशन कराना है. पीपीएफ को 5-5 साल के ब्लॉक में कितनी बार भी एक्सटेंड करवा सकते हैं. 2,26,97,857 रुपए जोड़ने के लिए आपको हर साल पीपीएफ में 1.5 लाख रुपए निवेश करने होंगे यानी हर महीने 12,500 रुपए जमा करने होंगे. इसके बाद आपको इसे 5-5 साल के ब्लॉक में 4 बार एक्सटेंड करवाना होगा. इस तरह आपके पीपीएफ अकाउंट का ड्यूरेशन कुल 35 साल का हो जाएगा.
अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो 35 वर्षों में कुल 52,50,000 रुपए निवेश करेंगे, लेकिन इस पर आपको 1,74,47,857 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर 2,26,97,857 रुपए मिलेंगे. अगर आप 25 साल की उम्र पर ये निवेश शुरू कर देते हैं और लगातार 35 साल तक जारी रखते हैं तो 60 साल की उम्र पर आपके पास 2,26,97,857 रुपए रिटायरमेंट फंड के तौर पर होंगे.
कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ अकाउंट एक्सटेंशन
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ध्यान रहे कि आपको जितनी बार भी पीपीएफ का एक्सटेंशन करवाना है, वो कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ करवाना है. इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस, जहां भी खाता है, वहां एक एप्लीकेशन देनी होगी. ये एप्लीकेशन आपको मैच्योरिटी की तारीख से 1 साल पूरा होने के पहले देनी होगी और एक्सटेंशन के लिए एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस/बैंक ब्रांच में जमा होगा, जहां PPF अकाउंट खोला गया है. अगर आप समय रहते इस फॉर्म को जमा नहीं कर पाते हैं, तो आप अकाउंट में अपना योगदान नहीं दे पाएंगे. इसलिए इस बात का विशेष तौर पर खयाल रखें.
07:00 AM IST