Crorepati Calculator: 15 साल में तैयार करना है 1 करोड़ का फंड, जानिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी; कैलकुलेशन समझें
Crorepati Calculator: हर किसी का सपना करोड़पति बनने का होता है. अगले 15 सालों में अगर आप 1 करोड़ रुपए जमा करना चाहते हैं तो जानिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी.
Crorepati Calculator: हर किसी का सपना करोड़पति बनने का होता है.अगर आपको 1 करोड़ का बड़ा फंड चाहिए तो कई सालों तक सेविंग करना होगा. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स (Financial Experts) का कहना है कि अगर करोड़पति बनना है तो इसके लिए आने वाले कई सालों में 1 करोड़ रुपए जमा करने की जरूरत नहीं है. अगर हर महीने एक निश्चित राशि किसी स्कीम में लगाई जाती है, और उस स्कीम से कभी भी पैसा नहीं निकाला जाता है तो आने वाले कुछ सालों में आप करोड़पति बन जाएंगे.
15 साल में बनाएं एक करोड़ का फंड
Crorepati Calculator की मदद से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर आप 15 साल में अपने लिए 1 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं तो हर महीने कितनी SIP करनी होगी. SIP अमाउंट कितना होगा यह पूरी तरह मिलने वाले रिटर्न पर निर्भर करता है.
1>> आपने जिस स्कीम में जमा किया और 15 सालों का उसका औसत रिटर्न 8 फीसदी सालाना है तो हर महीने 28708 रुपए की SIP करनी होगी. Crorepati Calculator के मुताबिक, 15 सालों में कुल निवेश 51 लाख 67 हजार 440 रुपए का होगा. नेट रिटर्न 48 लाख 32 हजार 852 रुपए का होगा. टोटल फंड 1 करोड़ रुपए का होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
2>> आपने जिस स्कीम में जमा किया और उसपर मिलने वाला रिटर्न अगर 10 फीसदी सालाना है तो हर महीने की SIP 23928 रुपए होगी. ऐसे में कुल जमा राशि 43 लाख 7 हजार 40 रुपए होगी. नेट रिटर्न 56 लाख 93 हजार 52 रुपए का होगा. टोटल फंड 1 करोड़ रुपए का होगा.
3>> अगर मिलने वाला औसत रिटर्न 15 फीसदी सालाना है तो अगले 15 सालों तक 14775 रुपए की SIP हर महीने जमा करनी होगी. कुल जमा राशि 26 लाख 59 हजार 500 रुपए होगी. मिलने वाला रिटर्न 73 लाख 41 हजार 152 रुपए होगा. टोटल फंड 1 करोड़ रुपए का होगा.
4>> अगर आपके निवेश पर औसतन 25 फीसदी का सालाना रिटर्न मिल रहा है तो अगले 15 सालों के लिए हर महीने केवल 5114 रुपए की SIP करनी होगी. कुल जमा राशि 9 लाख 20 हजार 520 रुपए होगी. मिलने वाला रिटर्न 90 लाख 81 हजार 363 रुपए का होगा. टोटल फंड 1 करोड़ रुपए का होगा.
06:33 PM IST