क्रेडिट कार्ड में हर पेमेंट पर मिलेगा Cashback, बस इन टिप्स को कर लें फॉलो
क्रेडिट कार्ड का लाभ पाने के लिए सबसे पहले सही कार्ड को सिलेक्ट करना बहुत जरूरी है. अपनी जरूरतों और प्रायरिटी को देखते हुए ऐसे क्रेडिट कार्ड को चुने जहां आप सबसे ज्यादा पेमेंट करते हैं.
क्रेडिट कार्ड में कैशबैक सबसे लोकप्रिय कारण है कि इतने सारे लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करना पसंद करते हैं. क्रेडिट कार्ड में किराने का सामान, फूड, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और बिल भुगतान पर खर्च करने के लिए कैशबैक देते हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय आपके द्वारा चुने गए ऑफ़र के आधार पर आपको एक निश्चित फीसदी तक कैशबैक मिलता है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक का फायदा उठाना चाहते हैं तो जान लें ये काम की बात.
कैशबैक कैसे काम करता है?
आम तौर पर, जब आप किसी ई-कॉमर्स या किसी ऑनलाइन रिटेलर पर खरीदारी करते समय अपने क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक के लिए पात्र होते हैं तो आपको अपने पैसे का 1% तक वापस मिल जाता है. कैशबैक एक क्रेडिट कार्ड कंपनी और ऑनलाइन रिटेल सेलर के बीच का सौदा है. हर खरीदारी के लिए, रिटेल सेलर को क्रेडिट कार्ड कंपनी को कुछ पर्सेंट धनराशि वापस देनी होती है. फिर बैंक इस कमाई का एक हिस्सा ग्राहक के साथ साझा करता है.
सही कैशबैक कार्ड कैसे सिलेक्ट करें
1. सही क्रेडिट कार्ड चुनें
आपको इस कार्ड का लाभ पाने के लिए सबसे पहले सही कार्ड को सिलेक्ट करना बहुत जरूरी है. आपको पैसे खर्च करने के तरीके के आधार पर ही कार्ड का चयन करना होगा. हर तरह के कार्ड पर आपको हर तरह की खरीद पर कैशबैक के साथ ज्यादा वैल्यू भी वापस मिलेगी. कार्ड खरीदने से पहले जान लें कि आप सबसे ज्यादा पेमेंट कहां कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आप ट्रैवलिंग पर ज्यादा खर्च करते हैं तो ऐसे कार्ड का चयन करें जो ट्रैवलिंग पर सबसे ज्यादा ऑफर और कैशबैक देता हो.
2. वक्त पर Redeem करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रेडिट कार्ड हर पेमेंट पर ऑफर के आधार पर कैशबैक या कूपन देता है. कुछ ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए होता है. इसलिए समय-समय पर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की चेक करें. कार्ड का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए अपने कैशबैक को रिडीम करें.
3. अपडेट रहें
अपने क्रेडिट कार्ड ऑफर के अपडेट पर नज़र रखें. वे अक्सर नए ऑफ़र, प्रमोशन या कैशबैक में बदलाव करते हैं जिनसे आपको लाभ हो सकता है. अपडेट रहने और अपने कैशबैक को प्रभावी ढंग से फायदा उठाने के लिए अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड की वेबसाइट या ऐप पर नजर रखते रहें.
4. रिवॉर्ड या कैशबैक की जानकारी रखें
जब भी आप कार्ड का इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां एक ही तरह का ऑफर हर खरीददारी पर नहीं देती. मान लें, कुछ कार्ड किराने के सामान पर 5% कैशबैक की पेशकश कर सकते हैं लेकिन ईंधन या भोजन पर केवल 1%. ऐसी सिचुएशन में अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए इन श्रेणियों के अनुसार अपनी खरीदारी की योजना बनाएं.
03:56 PM IST