गरीब लोग भी उठा सकते हैं इस सरकारी स्कीम का फायदा, मात्र 20 रुपए सालाना देकर मिलेगा 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PMSBY खासतौर से उन लोगों को फायदा दे सकती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और निजी बीमा कंपनियों के प्रीमियम नहीं दे सकते.
गरीब लोग भी उठा सकते हैं इस सरकारी स्कीम का फायदा, मात्र 20 रुपए सालाना देकर मिलेगा 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा
गरीब लोग भी उठा सकते हैं इस सरकारी स्कीम का फायदा, मात्र 20 रुपए सालाना देकर मिलेगा 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा
कोविड के बाद से लोगों को ये समझ में तो आ चुका है कि जीवन का कोई भरोसा नहीं. इसलिए आज के समय में ये बहुत जरूरी है कि हम किसी भी अनहोनी की स्थिति में अपने परिवार को हालातों से निपटने के लायक बनाएं. यही सोचकर लोग दुर्घटना बीमा कराते हैं, ताकि अगर किसी अनहोनी के चलते असमय व्यक्ति की जान चली जाए तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके. लेकिन निजी कंपनियों का इंश्योरेंस का प्रीमियम दे पाना, हर किसी के लिए संभव नहीं होता.
अगर आपके साथ भी पैसों से जुड़ी को समस्या आ रही है, तो आप भारत सरकार की 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना' को चुन सकते हैं. ये योजना खासतौर से उन लोगों को फायदा दे सकती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और निजी बीमा कंपनियों के प्रीमियम नहीं दे सकते. साल 2015 में शुरू की गई Suraksha Bima Yojana में दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है. इसका लाभ लेने के लिए व्यक्ति को सालाना सिर्फ 20 रुपए का प्रीमियम देना होता है. जानिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) से जुड़ी तमाम बातें.
18 से 70 साल तक के लोग ले सकते हैं लाभ
PMSBY का उद्देश्य भारत की बड़ी आबादी को सुरक्षा बीमा प्रदान करना है. पहले इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपए था, जिसे 1 जून 2022 से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है. ये ऐसी रकम है, जिसे गरीब तबके के लोग भी आसानी से चुका सकते हैं. अगर दुर्घटना के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत हो जाए, तो बीमा की राशि उसके नॉमिनी को दी जाती है. इस स्कीम का लाभ 18 साल से 70 साल तक की उम्र में उठाया जा सकता है. यदि लाभार्थी की आयु 70 वर्ष या इससे ज्यादा है तो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को टर्मिनेट कर दिया जाएगा. प्रतिवर्ष बीमा राशि 1 जून से पहले आपके अकाउंट से कट जाती है.
इन स्थितियों में मिलता है 2 लाख का लाभ
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
यदि इस स्कीम के तहत बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपए तक की मदद दी जाती है. इसके अलावा पूर्ण रूप से विकलांग होने जैसे आंखों के पूर्ण रूप से ठीक न होने, हाथ-पैरों को खो देने, एक आंख या एक हाथ या एक पैर को पूरी तरह से खो देने की स्थिति में 2 लाख तक का लाभ दिया जाता है. स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख तक का फायदा दिया जा सकता है.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नियम व शर्तें
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए दिया गया 20 रुपए का सालाना प्रीमियम सिर्फ 1 साल के लिए मान्य है. इसके बाद स्कीम को रिन्यू कराना होता है.
- दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में बीमा की राशि नियमों के अंतर्गत दी जाएगी.
- योजना की राशि 18 से 70 साल तक के बीच होना जरूरी है और आवेदक का भारतीय होना जरूरी है.
- उम्मीदवार के पास एक सक्रिय सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी भी खत्म हो जाएगी.
- आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटो डेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा.
.
09:50 AM IST