खुशखबरी! PAN-Aadhaar लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च 2020 तक बढ़ी, ऐसे कराएं लिंक
Aadhaar-PAN linking: आप हर हाल में अपने पैन और आधार को 31 मार्च 2020 तक जरूर लिंक करा लें. इससे आपको ही सुविधा होगी. ऐसा नहीं करने पर आपके कई तरह के काम अटक सकते हैं.
लिंक कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2019 को आगे बढ़ा दिया गया है. (जी बिजनेस)
लिंक कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2019 को आगे बढ़ा दिया गया है. (जी बिजनेस)
अगर आपने अभी तक आधार (Aadhaar) के साथ पैन नंबर (PAN) को लिंक नहीं कराया है तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने अब इसको आपस में लिंक कराने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2019 को बढ़ाकर अब 31 मार्च 2020 कर दिया है. इससे पहले भी सरकार ने 30 सितंबर 2019 की डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था. हां, आपको अब ध्यान रखना चाहिए कि आप हर हाल में अपने पैन और आधार को 31 मार्च 2020 तक जरूर लिंक करा लें. इससे आपको ही सुविधा होगी. ऐसा नहीं करने पर आपके कई तरह के काम अटक सकते हैं.
लिंक नहीं कराने पर आपका पैन नंबर (Pan Number) बेकार हो जाएगा. यह किसी काम नहीं आ सकेगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इसे अमान्य करार कर देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड या तो बंद कर दिए हैं या फिर उन्हें निष्क्रिय कैटेगरी में डाल दिया है.
The due date for linking of PAN with Aadhaar as specified under sub-section 2 of Section 139AA of the Income-tax Act,1961 has been extended from 31st December, 2019 to 31st March, 2020.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 30, 2019
Notification no.107 of 2019 dated 30/12/2019 issued by CBDT.
नियम के मुताबिक, इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा-139AA के तहत आपका पैन इनवैलिड हो जाएगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पैन कार्ड लिंक नहीं होने की स्थिति में ऑनलाइन ITR फाइल करने में परेशानी आएगी. आपका टैक्स रिफंड अटक सकता है. इसके अलावा जब आप कोई फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करेंगे तो उस समय PAN का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दो तरीकों से Aadhaar और PAN को लिंक कर सकते हैं.
ऑनलाइन लिंक कराने का तरीका
सबसे पहले अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले खुद को रजिस्टर कीजिए.
आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट (www.incometaxindiaefiling.gov.in) पर जाएं.
वेबसाइट पर एक ऑप्शन दिखाई देगा 'लिंक आधार', यहां पर क्लिक करें.
लॉगइन करने के बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं.
प्रोफाइल सेटिंग में आपको आधार कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट करें.
यहां दिए गए सेक्शन में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें.
जानकारी भरने के बाद नीचे दिख रहे 'लिंक आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
SMS से लिंक कराने का तरीका
यह एक दूसरा तरीका है. इसमें आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं. आपको एसएमएस के जरिए अपने पैन से आधार को लिंक कराना होगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है.
09:31 AM IST