सिर्फ Aadhaar ही नहीं एनरॉलमेंट स्लिप को भी संभाल कर रखें, इसमें रहती हैं ये डिटेल्स
नय़ा आधार (Aadhaar) बनवाने के लिए जब हम जाते हैं तो आधार मिलने से पहले हमें एक इनरॉलमेंट और एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाती है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये दोनों ही स्लिप हमारे लिए कितनी जरूरी है.
इनरॉलमेंट और एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी है जरूरी (Image:Reuters)
इनरॉलमेंट और एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी है जरूरी (Image:Reuters)
नय़ा आधार (Aadhaar) बनवाने के लिए जब हम जाते हैं तो आधार मिलने से पहले हमें एक इनरॉलमेंट और एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाती है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ये दोनों ही स्लिप हमारे लिए कितनी जरूरी है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि जब तक आपका आधार कार्ड नहीं बन जाता है तब तक आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं-
चेक कर सकते हैं स्टेटस
आधार जारी करने वाली और इससे जुड़ी सर्विसेज देखने वाली अथॉरिटी UIDAI ने बताया कि आधार इनरॉलमेंट/अपडेट के बाद मिली एक्नॉलेजमेंट स्लिप भी जरूरी है. इसकी वजह है इस पर इनरॉलमेंट ID (EID) या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) रहता है. यह EID/URN बाद में आधार स्टेटस चेक करने में काम आता है.
खो जाने पर फिर से कर सकते हैं डाउनलोड
इसके अलावा अगर कभी आपका आधार खो जाए और आपको दोबारा अपना आधार डाउनलोड करना हो तो भी आप इस स्लिप की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके जरिए आप uidai वेबसाइट से फिर से आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर खो जाए Aadhaar Enrollment Slip
UIDAI के ट्वीट में यह भी मेंशन है कि अगर किसी की इनरॉलमेंट/अपडेट स्लिप खो जाए तो वह 1947 पर कॉल कर सकता है. इसके अलावा UIDAI की वेबसाइट पर इन स्टेप्स में आप इसे दोबारा पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर होना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- uidai.gov.in पर जाकर आधार इनरॉलमेंट सेक्शन में ‘Retrieve Lost UID/EID’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आधार नंबर (UID) या इनरॉलमेंट नंबर (EID) में से किसी एक पर क्लिक करें.
- निर्धारित स्पेस में अपना नाम, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर या फिर रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व सिक्योरिटी कोड डालें.
- सिक्योरिटी कोड डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर एक OTP आएगा. इसे निर्धारित स्पेस में डालें.
- OTP डालने के बाद उसे वेरिफाई करना होगा.
- वेरिफिकेशन हो जाने पर आपको इनरॉलमेंट नंबर फोन या ईमेल पर मिल जाएगा.
11:24 AM IST