Aadhaar Seva Kendra: चुटकियों में पूरा होगा आधार कार्ड से जुड़ा सारा काम, यूपी वालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
Aadhaar Seva Kendra UIDAI: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां, आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI ने प्रयागराज में एक नए आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है.
Aadhaar Seva Kendra: चुटकियों में पूरा होगा आधार कार्ड से जुड़ा सारा काम, यूपी वालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा (UIDAI Lucknow)
Aadhaar Seva Kendra: चुटकियों में पूरा होगा आधार कार्ड से जुड़ा सारा काम, यूपी वालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा (UIDAI Lucknow)
Aadhaar Seva Kendra UIDAI: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. जी हां, आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI ने प्रयागराज में एक नए आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है. जहां आप आधार कार्ड से जुड़े अपने सभी काम बहुत ही कम समय में निपटा सकते हैं. आधार ऑफिस, उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये आधार सेवा केंद्र प्रयागराज में पुरुषोत्तम दास टंडन रोड पर स्थित सिविल लाइंस के विनायक त्रिवेणी टावर में खोला गया है. इस आधार सेवा केंद्र पर नए आधार बनाने के साथ ही पुराने आधार कार्ड में सभी तरह के सुधार और बदलाव भी किए जाएंगे.
आसानी से होंगे आधार से जुड़े ये सभी काम
Aadhaar Office UP ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रयागराज में खोले गए इस नए आधार सेवा केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ''आधार नामांकन अथवा आधार में नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ई-मेल में सुधार और ई-आधार प्रिंट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र, विनायक त्रिवेणी टावर, सिविल लाइन्स, प्रयागराज आएं. यहां आप परेशानी मुक्त एवं सुविधाजनक वातावरण में इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.''
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
बताते चलें कि UIDAI देशभर में तेजी से आधार सेवा केंद्र खोल रही है ताकि लोगों को आधार से जुड़े किसी भी तरह के काम के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के सहयोग से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आधार केंद्र का उदघाटन किया गया. @UIDAI @RailMinIndia @nerrailwaygkp @gmner_gkp @PibLucknow pic.twitter.com/hvXXTugFpD
— Aadhaar Office UP (@UIDAILucknow) September 6, 2022
लखनऊ रेलवे स्टेशन पर भी शुरू हुआ आधार केंद्र
प्रयागराज के अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक नए आधार केंद्र का उद्घाटन किया गया है. लेकिन ये आधार केंद्र किसी साधारण जगह नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन 'लखनऊ चारबाग' पर खोला गया है. UIDAI, भारतीय रेल के साथ मिलकर देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी आधार केंद्र खोल रही है ताकि लोगों को आधार से जुड़े किसी भी तरह के काम कराने में कोई मुसीबत न हो.
बताते चलें कि असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर इस तरह का पहला आधार केंद्र खोला गया था. जिसके बाद रेलवे और यूआईडीएआई ने और भी कई रेलवे स्टेशनों पर आधार केंद्र की शुरुआत कर चुके हैं.
08:58 PM IST