Tips to Become Rich: अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं, ये 5 बातें समझ लीं तो आपके पीछे खुद चलकर आएगा पैसा
अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं होता, ये सारा खेल मनी मैनेजमेंट का होता है. खर्च, बचत और निवेश के साथ ही इस मामले में धैर्य और अनुशासन का भी बड़ा रोल होता है. अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए तरीके.
अमीर बनकर लग्जरी लाइफ जीना हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ लोग बहुत पैसा कमाने के बाद भी बहुत पैसा इकट्ठा नहीं कर पाते और कुछ साधारण सी सैलरी से भी बड़ा फंड तैयार कर लेते हैं. अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं होता, ये सारा खेल मनी मैनेजमेंट का होता है. खर्च, बचत और निवेश के साथ ही इस मामले में धैर्य और अनुशासन का भी बड़ा रोल होता है. अगर आप भी अपनी आने वाली लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं और मोटा फंड इकट्ठा करके ऐशोआराम वाली जिंदगी जीना चाहते हैं तो पहले आपको कुछ बातों को समझने की जरूरत है.
फिजूल खर्चों पर लगाएं लगाम
अगर आप अच्छी खासी सैलरी कमाते हैं, लेकिन फिर भी महीने के आखिर में आपके हाथ खाली होते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने खर्चों को एनालाइस करने की जरूरत है. अपनी जरूरतों और खर्च के बीच के फर्क को पहचानें और फिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं. हर महीने का एक बजट तैयार करें और उसके हिसाब से पैसे खर्च करें.
कैश पेमेंट करें
जब सरकार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को प्रमोट कर रही है, ऐसे में आपसे अगर कैश पेमेंट करने की बात की जाए तो अटपटा लगना जाहिर सी बात है. लेकिन कैश पेमेंट के जरिए आप अपने तमाम फालतू खर्चों से बच सकते हैं. दरअसल ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको बहुत सोचना नहीं पड़ता है, कुछ भी खरीदा और झट से पेमेंट कर दिया. लेकिन कैश पेमेंट के मामले में आपके पास खर्च की एक लिमिट होगी. आप तब तक ही खरीददारी कर सकते हैं, जब तक आपके वॉलेट में नकदी मौजूद है. यानी कैश पेमेंट कहीं न कहीं आपके फिजूल खर्च को रोकने में मददगार है.
निवेश करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हर महीने निवेश करने की आदत डालें. अगर आप हर महीने निवेश करते हैं, तो निवेश भी आपके घर के बजट का हिस्सा बन जाता है. आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे, उतनी ही तेजी से वेल्थ क्रिएशन कर पाएंगे. आजकल एसआईपी समेत तमाम ऐसी स्कीम्स हैं जो कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा देती हैं और इनमें निवेश करने से तेजी से वेल्थ क्रिएशन होता है. आप चाहें तो इस मामले में फाइनेंशियल एक्सपर्ट का सुझाव ले सकते हैं.
टैक्स प्लानिंग करें
अगर आप इनकम टैक्स स्लैब में आते हैं, तो फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के साथ ही टैक्स की प्लानिंग शुरू कर दीजिए. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जो आपको अच्छा खासा रिटर्न भी देती हैं और टैक्स में छूट भी देती हैं. समय रहते इन स्कीम्स का चुनाव करें. इससे दो फायदे होंगे, एक तो आपको टैक्स बेनिफिट मिलेगा और दूसरा जहां भी आप निवेश करेंगे, वहां से बेहतर रिटर्न भी ले सकेंगे.
धैर्य और अनुशासन जरूरी
ऊपर बताई सभी चीजों के साथ धैर्य और अनुशासन बहुत जरूरी है. अगर आपने कहीं निवेश किया है, तो वो कुछ दिनों में डबल या ट्रिपल नहीं हो जाएगा. आपको इसके लिए धैर्य रखना पड़ेगा और लगातार अनुशासित होकर बचत, निवेश करते रहना होगा. इस तरह कुछ सालों में आप अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं. करोड़पति बनना भी कोई बड़ी बात नहीं होगी.
07:30 AM IST