कमाल के हैं ये 3 फॉर्मूले, करोड़पति बनने में करते हैं मदद, जान लीजिए इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका
मिडिल क्लास लोग जब भी पैसे कहीं निवेश (Investment) करते हैं, उस पर मिलने वाले रिटर्न को वह ऐसे कैलकुलेट करते हैं पैसे कितने गुना हो जाएंगे. अगर आप भी ऐसे ही अपने निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को समझते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट के 3 फॉर्मूलों के बारे में पता होना चाहिए.
मिडिल क्लास लोग जब भी पैसे कहीं निवेश (Investment) करते हैं, उस पर मिलने वाले रिटर्न को वह ऐसे कैलकुलेट करते हैं पैसे कितने गुना हो जाएंगे. अगर आप भी ऐसे ही अपने निवेश पर मिलने वाले रिटर्न को समझते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट के 3 फॉर्मूलों के बारे में पता होना चाहिए, जो ये समझने में आपकी मदद करेंगे कि आपका पैसा कितने दिनों में कितने गुना हो जाएगा. अगर आप इन फॉर्मूलों को इस्तेमाल करेंगे तो आसानी से समझ जाएंगे कि कब तक करोड़पति बन सकते हैं और उसके लिए कितने रुपये निवेश करने होंगे. ये तीन फॉर्मूले हैं 72, 114 और 144 नंबर से जुड़े हुए. आइए जानते हैं इनके बारे में.
क्या होता है फॉर्मूला 72?
इसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि आपके पैसे किसी स्कीम में कितने दिनों में दोगुने हो जाएंगे. इस तरह रूल 72 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपको अपने फाइनेंशियल गोल को हासिल करने में कितना समय लगेगा. आपको संख्या 72 को अपने निवेश पर मिलने वाले ब्याज से भाग देना होगा और आपके लिए सब कुछ आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Credit Card से होते हैं ये 7 फायदे, जो खराब कहे उसे गिना देना, अगली बार से नहीं बोलेगा
एक उदाहरण से समझते हैं
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जब कभी गारंटी के साथ रिटर्न पाने की बात आती है तो अधिकतर लोग बैंक एफडी कराना पसंद करते हैं. मान लीजिए आपने किसी बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी कराई है. यह भी मानते हुए चलते हैं कि यह बैंक आपको 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. ऐसे में अगर आप 7.25 से संख्या 72 को भाग देंगे तो 9.93 आएगा. इसका मतलब है कि आपके पैसे दोगुने होने में 9.93 साल लगेंगे यानी करीब 119 महीने.
ये भी पढ़ें- Credit Card रखने वाले बिल्कुल ना करें इग्नोर, आज से बदल गए हैं कई नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
कितने दिन में पैसा रह जाएगा आधा?
जब बात आती है ये समझने की कि आपके पैसों की वैल्यू कितने वक्त में आधी रह जाएगी, तो भी आप फॉर्मूला नंबर 72 का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, ये समझने के लिए आपको एक औसत महंगाई दर पता होनी जरूरी है. मान लीजिए कि अभी महंगाई दर 6 फीसदी है, तो आपको अपने पैसों की वैल्यू के बारे में समझने के लिए 72 को 6 से भाग देना होगा. इस तरह आंकड़ा 12 आता है. यानी 12 साल में आपके पैसों की वैल्यू आधी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों आपको कभी नहीं होना चाहिए Retire, ये 5 वजहें जानने के बाद मरते दम तक काम करना चाहेंगे आप
क्या होता है फॉर्मूला 114?
इसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि आपके पैसे किसी स्कीम में कितने दिनों में तीन गुने हो जाएंगे. ऐसे में आप रूल 114 या यूं कहें कि फॉर्मूला 114 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपको अपने फाइनेंशियल टारगेट को हासिल करने में कितना समय लगेगा. इसके लिए आपको संख्या 114 को अपने निवेश पर मिलने वाले ब्याज से भाग देना होगा. इतना करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका निवेश कितने सालों में तीन गुना हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- नई-नई लगी है नौकरी? भूलकर भी मत कर देना ये 5 गलतियां, वरना अमीर बनने का सपना बस सपना ही रह जाएगा!
एक उदाहरण से समझिए
वैसे तो जब भी गारंटी के साथ रिटर्न की बात होती है तो अधिकतर लोग बैंक एफडी कराना पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग दूसरी जगहों पर भी निवेश करते हैं. मान लेते हैं कि आपने किसी बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी कराई है. यह भी मान लेते हैं कि बैंक आपको निवेश पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. ऐसे में अगर आप 7.25 से संख्या 114 को भाग देंगे तो 15.7 आएगा. इसका मतलब है कि आपके पैसे तीन गुने होने में 15.7 साल लगेंगे यानी करीब 186 महीने लग जाएंगे.
ये भी पढ़ें- काश मैंने ये गलती ना की होती... नौकरी के दौरान की हुई ये 5 Mistakes बुढ़ापे पर पड़ती हैं भारी
कितने दिन में पैसा रह जाएगा एक तिहाई?
जब बात आती है ये समझने की कि आपके पैसों की वैल्यू कितने वक्त में एक तिहाई रह जाएगी, तो भी आप फॉर्मूला नंबर 114 का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये समझने के लिए आपको उस अवधि की औसत महंगाई दर पता होनी जरूरी है, जिस अवधि के लिए आप ये रिटर्न निकाल रहे हैं. मान लीजिए कि अभी महंगाई दर 6 फीसदी है, तो आपको अपने पैसों की वैल्यू के बारे में समझने के लिए 114 को 6 से भाग देना होगा. ऐसा करने पर आपके सामने 19 का आंकड़ा आता है. इसका मतलब हुआ कि आपके निवेश की वैल्यू 19 साल में एक तिहाई रह जाएगी.
ये भी पढ़ें- कैसे होता है Minimum Balance का कैलकुलेशन, क्या रोज लिमिट मेंटेन करनी होती है? पेनाल्टी से बचना है तो तुरंत जान लीजिए
क्या होता है फॉर्मूला 144?
निवेश के फॉर्मूला 72 के बारे में हम पहले ही जान चुके हैं. रूल 72 का इस्तेमाल कर के आप ये जान सकते हैं कि आपके पैसे कितने दिनों में दोगुने हो जाएंगे. वहीं फॉर्मूला 114 के बारे में भी हम जान चुके हैं, जिससे ये पता चलता है कि आपके पैसे कितने दिनों में तीन गुना हो जाएंगे. फॉर्मूला नंबर 144 इन्हीं की अगली कड़ी है, जिससे ये पता चलता है कि आपका निवेश कितने दिनों में 4 गुना हो जाएगा. इसके लिए आपको इस संख्या को अपने निवेश पर मिलने वाले ब्याज से भाग देना होगा और आपके लिए सब कुछ आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- CIBIL Score पर RBI के 6 नियम, हर एक से होगा फायदा, बस आप भूलकर भी ये एक गलती मत कर देना
एक उदाहरण से समझते हैं
वैसे तो जब भी गारंटी के साथ रिटर्न की बात होती है तो अधिकतर लोग बैंक एफडी कराना पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग दूसरी जगहों पर भी निवेश करते हैं. मान लेते हैं कि आपने किसी बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी कराई है. यह भी मान लेते हैं कि बैंक आपको निवेश पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Cibil Score खराब है? Loan तो बिल्कुल नहीं मिलेगा! उल्टा आपको ये 4 बड़े नुकसान भी झेलने होंगे
कितने दिन में पैसा रह जाएगा एक चौथाई?
जब बात आती है ये समझने की कि आपके पैसों की वैल्यू कितने वक्त में एक चौथाई रह जाएगी, तो भी आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये समझने के लिए आपको उस अवधि की औसत महंगाई दर पता होनी जरूरी है, जिस अवधि के लिए आप ये रिटर्न निकाल रहे हैं. मान लीजिए कि अभी महंगाई दर 6 फीसदी है, तो आपको अपने पैसों की वैल्यू के बारे में समझने के लिए 144 को 6 से भाग देना होगा. अगर 144 को 6 से भाग दे देंगे तो आंकड़ा 24 आएगा. इसका मतलब हुआ कि आपके पैसों की वैल्यू 24 सालों में एक चौथाई रह जाएगी.
08:00 AM IST